विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान आर के डड़सेना के द्वारा विकासखण्ड छुईखदान के समस्त प्रचार्यो एवं मिडिल स्कूल प्रधान पाठको का जाति प्रमाण पत्र के सम्बद्ध में रखा गया आवश्यक बैठक ।
AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF
जाति प्रमाण पत्र समीक्षा
केसीजी कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में, लालजी द्विवेदी जिला शिक्षा के कुशल नेतृत्व में आर के डड़सेना विकासखंड शिक्षा अधिकारी छुईखदान के द्वारा विकासखण्ड छुईखदान के समस्त प्रचार्यो एवं मिडिल स्कूल प्रधान पाठको का जाति प्रमाण पत्र के सम्बद्ध में आवश्यक बैठक रखा गया था। बैठक में सभी प्राचार्यो एवं प्रधान पाठको हिदायत दिया गया कि जाति प्रमाण पत्र लक्ष्य के अनुरूप अभी तक जो भी अध्यनरत छात्र- छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र नही बना है जो बहुत ही खेद का विषय है। नियत तिथि तक जाति प्रमाण पत्र बनवाना सुनिश्चित करें । यदि जाति प्रमाण पत्र निर्धारित तिथि तक प्राचार्यो एवं प्रधान पाठको द्वारा नही बनवाया जाता है तो माह अक्टूबर का वेतन रोका जायेगा। साथ ही गिरेन्द्र सुधाकर सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान द्वारा परख परीक्षा,उल्लास केंद्र संचालन,अपार आई डी के बारे में विस्तृत नेल्लानार की जानकारी दिया गया।
जाति प्रमाण पत्र समीक्षा बैठक में दुष्यंत शर्मा बीआरसी छुईखदान,प्रवीण रामटेके बीआरपी छुईखदान एवं जी आर टंडन संकुल समन्वयक घिरघोली उपस्थित रहे।