ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
बूथ अमेरा में भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस मनाया गया।

कुई-कुकदुर– आज दिनांक 6/4/25 को अमेरा बूथ क्रमांक 31 में भाजपा कार्यकर्ताओं का मीटिंग रखा गया प्रभारी बहादुर सोनी बूथ अध्यक्ष विश्वनाथ धुर्वे ,चोवा राम ,राजेंद्र, मेहतर, काशी राम, सुधार सिंह ,दया राम ,संतोष उपस्थित रहे प्रभारी द्वारा भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के बारे में बताया गया। श्री दिन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प एवं गुलाल लगा कर उन्हें प्रणाम किया गया।
