रामनवमीं के अवसर पर पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया फल वितरण

रामनवमीं के अवसर पर पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया फल वितरण

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया:- भगवान राम के जन्मोत्सव रामनवमीं पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया द्वारा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक पर फल वितरण किया गया । जहां एक ओर पूरे देश में रामनवमीं की धूम दिखाई पड़ रही है वही पंडरिया नगर के राम मंदिरों पर भक्तों का ताता लगा रहा । इसी तारतम्य में पंडरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा फल वितरण किया गया और भगवान राम जन्मोत्सव की बधाई दी गई ।

वही दूसरी ओर देखा जाए तो जब से नवीन जायसवाल ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद सम्हाला है* तबसे राजनीति के साथ साथ धार्मिक व सामाजिक आयोजनों में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की उपस्थिति दिखाई पड़ती है । चाहे वह अन्य सभी समाजों की जुलूस,झांकी,यात्रा हो या हिन्दू धर्म से जुड़े हुए उत्सव हो सब में ब्लॉक कांग्रेस की उपस्थिति दिखाई देती हैं । पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष नवींन जायसवाल ने सबको रामनवमी की बधाई दी और भगवान राम से प्रार्थना की कि सभी स्वस्थ व प्रसन्न रहे। देश खुशहाली की ओर अग्रसर रहे । आपसी भाई चारा बने रहे.फल वितरण कार्यक्रम में गुरुदत्त शर्मा,मनीष शर्मा,राजेन्द्र यादव,मनोज राजपूत,राम कुमार जायसवाल,सुनील ठाकुर,राज किरण ठाकुर,श्यामलाल धुलिया,चंद्रभान टन्डन,रवि मानिकपुरी,दिलीप चंद्रवंशी,रवि गुप्ता,अतुल बारगाह,विनोद यादव,गोलू ठाकुर बैरसगपारा,शैलेन्द्र गुप्ता,लक्षमण राय,सुजल ठाकुर,आशु साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए ।