ChhattisgarhINDIAखास-खबर
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियन इकाई जिला केसीजी के द्वारा किया गया प्रसाद वितरण
विश्वराज ताम्रकार AP NEWS आपकी आवाज
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियन इकाई जिला खैरागढ़ के द्वारा किया गया प्रसाद वितरण
शिव महापुराण कथा में आए श्रद्धालु भक्तगणों के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसियन इकाई जिला खैरागढ़ के द्वारा महाराणा प्रताप बी मार्केट गंडई में प्रसाद वितरण किया गया। प्रसादी वितरण कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग प्रदान करने में संजय सिंह ,भरत साहू,महेश सिंह, तन्नू साहू,चदराम साहू, मुकेश कश्यप ,उपेंद्र देवांगन,रामसुख निषाद, ,दुर्गेश साहू, पदुम पटेल, शिवकुमार मरकाम देवीदीन साहू,सुशील साहू ,संजय जांगड़े ,शिक्षक विशेष सहयोग शैलेंद्र देवांगन शामिल रहे।