पात्र को अनुकंपा नियुक्ति देने आभार तथा अपात्र लोगो के चतुर्थ श्रेणी में निराकरण हेतु निवेदन पत्र विज्ञप्ति
पोलमी – विषयांतर्गत उल्लेख है की , आज दिनांक 18/10/2024 को दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा कल्याण संघ की प्रांत अध्यक्षा श्रीमती माधुरी मृगे के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों “माधुरी चंद्रा, ,अरुंधती शर्मा , गीता साहू, प्रमोद चौबे , अमर गुप्ता , गोल्डी ,दीपक ,व 200 के संख्या में सदस्य गण विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी से मुलाकात कर आभार व्यक्त किए , तथा पात्र अपात्र लोग को चतुर्थ श्रेणी में देने आग्रह किए ,रमन जी के द्वारा मुख्य मंत्री को पत्र लिखा गया तथा आश्वाशन देते हुए जल्द निराकरण की बात कही , उन्होंने अपात्र लोगो को भी अनुकंपा नियुक्ति निराकरण का समर्थन किए , श्री मति माधुरी चंद्रा द्वारा कहा गया कि संघ से अधिकांश व्यक्ति टेट उत्तीर्ण नहीं है। ,योग्यता अनुसार नियुक्ति दे माननीय मुख्यमंत्री जी,अलग अलग जिलों से आए संघ के सदस्यों कुमुदिनी , संतोषी राठौर , फगनी, व अन्य सदस्यों के द्वारा भी माननीय से निवेदन आग्रह करते हुए जल्द निराकरण की बात रखी।।
प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि भाजपा की सरकार पर पूर्ण विश्वास है इसी विश्वाश के साथ विगत दिनों पूर्व , , पंचायत मंत्री , सभी कैबिनेट मंत्री गण से , अनुकंपा संघ पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ निवेदन आग्रह किए, और माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किए, उपाध्यक्ष माधुरी चंद्रा ने कहा की बच्चो को पालने में कठिनाई हो रही है ,सरकार से गुहार है कि योग्यता अनुसार अनुकंपा नियुक्ति जल्द दे।।