BIG NewsTrending News
कुलगाम में आतंकियों ने खुलेआम कार से की फायरिंग, बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी, 1 नागरिक घायल


Image Source : AP
जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। राज्य के कुलगाम के यारीपोरा इलाके में आज आतंकियों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। आतंकी एक वाहन में बैठकर आए थे। घटनास्थल पर पहुंच कर आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गनीमत यह रही कि कोई भी पुलिस कर्मी इस अंधाधुंध फायरिंग में घायल नहीं हुआ। हालांकि एक आम नागरिक इस फायरिंग में घायल हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र को खाली करा दिया गया है। सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं।
Firing incident in Yaripora Kulgam .. militants , who were in a vehicle, fired upon a police party in market area … no policemen injured .. however one civilian injured . Area cordon off . @indiatvnews
— Mir Manzoor (@Mir_indiatv) June 4, 2020