विश्वराज ताम्रकार ने नगर पंचायत गंडई वार्ड क्रमांक 05 से कांग्रेस से किया दावेदारी ।


AP न्यूज आपकी आवाज
विश्वराज ताम्रकार ने नगर पंचायत गंडई वार्ड क्रमांक 05 से कांग्रेस से किया दावेदारी ।
कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाल टारकेश्वर शाह खुसरो जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव युवा कांग्रेस केसीजी विश्वराज ताम्रकार ने अपने स्थानीय वार्ड , वार्ड क्रमांक 05 से कांग्रेस से पार्षद पद हेतु दावेदारी की।
कांग्रेस सेवादल गंडई एवं छुईखदान ब्लॉक अध्यक्ष रहते हुए छुईखदान गंडई साल्हेवारा तहसील में कोरोना काल के दौरान गंडई छुईखदान साल्हेवारा के अस्पतालों तथा पुलिस थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क वितरण, सेनेटाइजर एवं अस्पतालों में वेपोराइजर मशीनों का वितरण स्वयं के व्यय से किया गया। गंडई सहित तीनों तहसीलों में आम लोगों का समस्याओं के निदान हेतु तत्पर रहे।
निम्नांकित सामाजिक एवं राजनैतिक पदों पर सफलता पूर्वक निर्वाहन किया गया ।
@ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल छुईखदान- गंडई।
@ पूर्व कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल केसीसी ।
@ पूर्व अतिरिक्त जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल केसीजी।
@ जिला महासचिव निर्वाचित युवा कांग्रेस केसीजी ।
@ प्रदेश उपाध्यक्ष उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाऊंडेशन ।
@ जिला अध्यक्ष सक्रिय पत्रकार संघ केसीजी।
@ संगठन सचिव निर्वाचित जिला प्रेस क्लब केसीजी।
@ स्टेट रिपोर्टर छत्तीसगढ़ एवं जिला ब्यूरो चीफ केसीजी, AP न्यूज।
नगर पंचायत गंडई वार्ड 5 से कांग्रेस से पार्षद प्रत्याशी हेतु वार्ड 05 के प्रतिष्ठित नागरिकों एवं मतदाताओं के समर्थन से सशक्त दावेदारी किया।