पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में 35 वा सड़क सुरक्षा माह 2025 के यातायात नियम संकेती रथ रवाना किया गया

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

यातायात पुलिस जिला –खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक 17/01/2025

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में 35 वा सड़क सुरक्षा माह 2025 के यातायात नियम संकेती रथ रवाना किया गया
➡️ यातायात नियम पम्पलेट वितरण कर आम जनता को यातायात के लिए जागरूक किया गया
➡️ यातायात पुलिस खैरागढ़ के द्वारा ऑडियो क्लिप के माध्यम से लोगों को चौक चौराहे में यातायात नियम का पालन करने जागरूक किया
➡️ यातायात पुलिस टीम के द्वारा आम लोगों को पम्पलेट वितरण एवं चौक चौराहे में यातायात नियम पम्पलेट चस्पा किया
➡️ यातायात जागरूक रथ को देख आम लोगों के द्वारा प्रोत्साहन किया गया
➡️️ यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा माह में यातायात नियम व रोड एक्सीडेंट रोकथाम हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल,के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में आज दिनांक को यातायात जागरूक रथ फतेह मैदान में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया दौरान कार्यक्रम के स्काउट गाइड एनसीसी के बच्चों के द्वारा रथ को रवाना किया यातायात जागरूक यातायात नियम के संबंध में ऑडियो क्लिप जो आम लोगों को यातायात नियम से चलने हेतु निर्देशित करते हुए बिना सीट बेल्ट मोटर साइकिल में बिना हेलमेट पार्किंग के संबंध में जागरूक करते रहा उक्त रथ को खैरागढ़ के अमलीपारा इतवारी बाजार दाऊ चौरा अंबेडकर चौक होते हुए छुईखदान के चौक चौराहे तथा गंडई मैं घुमाया गया रथ को देखकर आम जानते के द्वारा यातायात माह मैं चलाए जा रहे जागरूक का प्रोत्साहन किया यातायात पुलिस के द्वारा जागरूक पंपलेट वितरण किया तथा भीड़ वाले इलाकों में चस्पा कर लोगों को जागरूक किया
यातायात नियम का पालन करने जब आम-जन को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने एवं आम-जन में यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात पुलिस खैरागढ़ का अभियान जारी हैl