पी एम जन मन प्रधानमंत्री आदिवासी जनजाति महाभियान न्याय योजना शिविर ।


AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी.


खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिला अंतर्गत छुईखदान ब्लाक साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरईपतेरा में पी एम जनमन योजना अंतर्गत बैगा आदिवासियों को विशेष रूप से लाभ पहुंचाने सभी प्रमुख विभागों के माध्यम से शिविर आयोजित कर मूलभूत समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। लगातार वनांचल के दूरस्थ अति पिछड़ा इलाके में बसे बैगा आदिवासियों जनजातियों की घर पहुंच शिविर का छठवां शिविर है।शिलिर में प्रमुख रुप से स्वास्थ्य विभाग,राजस्व विभाग,वन विभाग, सहकारिता विभाग, खाद्य विभाग,बिजली विभाग जैसे प्रमुख अधिकारी कर्मचारी बैगा जनजाति आदिवासियों का समस्याओं का समाधान किया गया वन पटटा धारियों को सेवा सहकारी समिति साल्हेवारा के माध्यम से क्रेडिट कार्ड दिया गया जिसमें के सी सी ब्याज मुक्त ऋण दी जा सकती है ।
शिविर में उपस्थित छुईखदान अनुभाग के एस डी एम रेणुका रात्रे ने बतायी यह शिविर विशेष रुप से 18 पंचायतों में निवासरत बैगा जनजाति के लोग रहते हैं वहां शिविर आयोजित की जा रही है ।मुख्य रुप से प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान जैसे मुख्य योजनाओं का लाभ दिलाने यह कार्यक्रम संचालित की जा रही है अभी तक 6 शिविर आयोजित की जा चुकी है अगले 3 सितंबर को गेरुखदान में शिविर लगेगी अभी चार शिविर और लगना बाकी है ।शिविर का मुख्य उद्देश्य पी एम जन योजानायों को अति पिछड़ा जनजाति बैगाओं तक पहुंचा कर मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जाना है ।