प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की रिक्त पदों की जानकारी व काउंसलिंग निर्धारित तिथि एवं काउंसलिंग हेतु प्राथमिकता क्रम सूची


प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की रिक्त पदों की जानकारी व काउंसलिंग निर्धारित तिथि एवं काउंसलिंग हेतु प्राथमिकता क्रम सूची
सहायक शिक्षक/सहायक शिक्षक (एल. बी.) से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति हेतु रिक्त पद की जानकारी सूचना पटेल में चस्पा करने बाबत
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय आदेश क्रमांक 1756/स्था.03/प्र.पा. पदों/2024-25 खैरागढ़ जिला अंतर्गत सहायक शिक्षक (एल.बी.) से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत उपरांत पदांकन करने की कार्रवाई काउंसलिंग के माध्यम से किया जाना है ।
काउंसलिंग पूर्व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला से रिक्त पद की जानकारी अपने कार्यालय में सूचना पोर्टल में चश्मा करते हुए पदोन्नति प्रधान पाठक को उचित माध्यम से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
सहायक शिक्षक (एल.बी) ई संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ई संवर्ग के पद पर पदोन्नति उपरांत काउंसलिंग बाबत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय आदेश क्रमांक 1756/ स्था 03/प्र. पा. पदों/2024-25 खैरागढ़ आदेशानुसार सहायक शिक्षक (एल.बी.) का पद स्थापना काउंसलिंग के माध्यम से किए जाने हेतु संदर्भित आदेश की कंडिका 05 एवं 06 के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त अभ्यावेदन/आवेदन पर समिति के विचारोरांत काउंसलिंग हेतु प्राथमिकता क्रम सूची तैयार कर आपकी वह प्रेषित की जा रही है पदोन्नति सहायक शिक्षकों अवगत कराना सुनिश्चित करें।
रिक्त शालाओं की सूची भी इस पत्र के साथ संबंध को सूचित किए जाने हेतु संलग्न है ।
काउंसलिंग हेतु तिथि/ समय/ स्थान निम्नानुसार निर्धारित किया जाता है तदानुसार संदर्भित आदेशानुसार पदोन्नत सहायक शिक्षकों को सूचित कर काउंसलिंग हेतु अनिवार्यता उपस्थित होने हेतु अवगत कारण से शर्तें संदर्भित आदेश से उल्लेखित अनुसार यथावत रहेंगे।
दिनांक 31.8.2024
दिन -शनिवार
समय – 11:00 बजे
स्थान – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ सेजेस।