नयी चमक रक्तदान समिति ने स्वतंत्रता सेंनानिओ को याद करते हुवे रक्तदान शिविर का किया आयोजन

नयी चमक रक्तदान समिति ने स्वतंत्रता सेंनानिओ को याद करते हुवे रक्तदान शिविर का किया आयोजन

शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर याद करते हुवे श्रद्धांजलि पूर्ण नयी चमक रक्तदान समिति ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : संवेदना 2 (एक छोटी सी पहल )राष्ट्रीय स्तर पर पूरे राज्य एवं जिले में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें कवर्धा जिले से नई चमक रक्तदान एवं जन कल्याण समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया था ब्लड डोनेशन का उद्देश्य सहित भगत सिंह सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर रखा गया था एवं पूरे देश में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी हो रही है जिसमें 21 मार्च से 23 मार्च तक राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है आज रक्तदान शिविर में हमारे समिति के सदस्य एवं रक्त वीर के टीम द्वारा रक्तदान किया गया.

जिसमें आज दिनांक 21 को 15 लोगों ने इस शिविर में रक्तदान किया जिसमें प्रमुख रूप से समिति के संरक्षक एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के समन्वयक बलराम साहू जी एवं जिला अध्यक्ष हरीश साहू समिति के प्रमुख सदस्य, रीना शर्मा व विनोद चंद्रवंशी,ब्लड बैंक लैब टेकनीशियन गोपाल दास मानिकपुरी, चुन्नी चंद्रवंशी, विकास भोसले ने अपनी सहभागिता निभाई इस शिविर मे 15 रक्तवीरो ने रक्तदान किया जिसमे रुपेश कुम्भकार,दिनेश साहू, हितेश साहू, दीपक मानिकपुरी, धर्मेंद्र चंद्रवंशी, दुर्गेश चंद्रवशी, डीकेश्वर साहू, हेमराज चंद्रवंशी, किशन चंद्रवंशी, भोला मल्लाह, मनीष चंद्रवंशी, सतीश कुमार, अजय चंद्रवंशी ने इस इस शिविर मे रक्तदान किया आयोजन में अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला चिकित्सा अधिकारी एवं सलील मिश्रा शिशु रोग विशेषज्ञ ने अपनी उपस्थिति प्रदान की एवं ब्लड डोनर रक्त वीरों का प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया.