कन्या शाला में समर कैंप का आयोजन.मनोरंजन के साथ छात्राओं मे बढ़ रहा है बहुमुखी प्रतिभाएँ और आत्मविश्वास

कन्या शाला में समर कैंप का आयोजन.मनोरंजन के साथ छात्राओं मे बढ़ रहा है बहुमुखी प्रतिभाएँ और आत्मविश्वास

नगर के शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला पंडरिया में ग्रीष्मकालीन अवकाश में छात्राओं के कौशल विकास के लिए समर कैंप का आयोजन 21 मई से 30 मई तक किया जा रहा है । इस दौरान समर कैंप में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियां कराई जा रही है जिससे छात्राओं में बहुमुखी कौशल का विकास किया जा सके । इस समर कैंप में हस्तकला, क्राफ्ट एंड आर्ट ,कार्ड / लिफाफा बनाना, केश सज्जा ,मेहंदी ,पेंटिंग, योगा मेडिटेशन, कम्प्यूटर एजुकेशन, स्पोकन इंग्लिश ,इंडोर गेम्स सहित छीन की पत्तियों से सजावट के सुंदर-सुंदर आकृति बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे छात्राओं को प्रतिदिन मनोरंजन के साथ-साथ कई नई चीज़ सीखने का मौका मिल रहा है।और उनकी छिपी हुई प्रतिभाएँ सामने आ रही हैं.।

इस कैंप के आयोजन से छात्राएं टीवी , मोबाइल से दूर रहकर अपने अवकाश के दिनों में विभिन्न प्रतिभाओं का विकास कर रहे है । इस कैंप में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती शैल बिसेन, भारती ठाकुर , नीतू केवट एवं शिक्षक मनोज डहरिया, डी.के .चंद्राकर, आर के मेहरा , सौरभ यादव सहित अन्य शिक्षक उपस्थित होकर आयोजन को सफल बना रहे हैं.
