छत्तीसगढ़ : बजट 2025 में Gyan को प्रोत्साहन

बजट 2025 में Gyan को प्रोत्साहन

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : केन्द्रीय बजट 1 फरवरी को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में 1.30 घंटे से अधिक बात रखते हुए gyan गरीब युवा अन्नदाता नारी पर विशेष बल दिया है। केन्द्रीय बजट देश की आर्थिक नीतियों के लिए महत्वपूर्ण है। इससे देश में वर्ष भर के आर्थिक विकास निहित होता है।
विकसित भारत की दिशा में और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला है ये बजट’
बजट 2025 भारत के भावी भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है विकसित भारत 2047 के संकल्प की ओर बढ़ते क़दम।
निर्मला सीतारमण ने बजट में मिडिल क्लास, किसानों, युवाओं के लिए तमाम बड़े ऐलान किए. इसके साथ ही कैंसर की दवाएं भी सस्ती हो गई हैं.।
युवाओं के लिए बंफर बजट
मेडिकल के विद्यार्थियों के लिए बजट में महत्वपूर्ण निर्णय अगले पांच वर्ष में 75 हजार सीट बढ़ाएगी केन्द्र सरकार।
वर्ष 2014 के बाद प्रारंभ किए गए iits अतिरिक्त अधोसंरचना विकास एवं छात्रावासों में व्यवस्था बनाएगी सरकार।
स्टार्ट-अप लोन की राशि में बढ़ोत्तरी से युवाओं मे नवाचार को बढ़ावा
Msmes लोन गारंटी 5 करोड़ से 10 करोड़ किया गया है। इससे स्टार्ट अप के लिए आसानी से 1.5 करोड़ तक लोन मिलेंगे। शुल्क भी कम किए जाएंगे। तुसार चन्द्रवंशी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया.