कवर्धा : गुड़ का वजन बढ़ाने के लिए करता पत्थर का उपयोग..विभाग ने फिर से छापामार कार्यवाही की

कवर्धा : गुड़ का वजन बढ़ाने के लिए करता पत्थर का उपयोग..विभाग ने फिर से छापामार कार्यवाही की

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : छत्तीसगढ़ कवर्धा में ड्रग्स विभाग ने गुड़ फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई की है। इन फैक्ट्रियों पर फिर से ड्रग्स विभाग ने छापा मारा है। पहले भी इन पर दबिश दी जा चुकी है। इन गुड़ फैक्ट्रियों में पहले करीब 310 क्विंटल पत्थर पाउडर मिला था। जिसे विभाग ने जब्त कर लिया था। अब फिर ड्रग्स विभाग की टीम ने दबिश दी है और जांच के लिए सैंपल लिए हैं।
कवर्धा जिले की कई गुड़ फैक्ट्रियों में लगातार छापामार कार्रवाई की गई है। बुधवार को फिर ड्रग्स विभाग की टीम ने पंडरिया विकासखण्ड के कुम्ही, बोड़तरा और धोबगट्टी में जांच की। गुड़ में पत्थर पाउडर मिलाने की है आशंका के चलते यह कार्रवाई की गई है। जहां से सभी फैक्ट्रियों से सैंपल लेकर जांच की जाएगी।
ड्रग्स विभाग ने पहले भी बड़ी कार्रवाई की थी। विभाग की टीम ने पहले जंगलपुर के गुड़ फैक्ट्री में छापा मारा था। जहां से 310 किंवटल पत्थर पाउडर जब्त किया था। बताया जा रहा है कि इस पत्थर पाउडर को गुड़ में वजन बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
फैक्ट्रियों से सैंपल जांच के लिए भेजे
कवर्धा में ड्रग्स विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुड़ फैक्ट्रियों पर छापेमारी की। इन फैक्ट्रियों में गुड़ में पत्थर पाउडर मिलाने की आशंका जताई जा रही है। टीम ने सभी फैक्ट्रियों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। बताया जा रहा है कि एक गुड़ फैक्ट्री से 310 किवंटल पत्थर पाउडर बरामद किया गया है।
जो गुड़ के उत्पादन में मिलाया जा सकता था। विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।