बिजली के झटके की चपेट में आने से एक युवक की मौके मे हुआ मौत..
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
रिपोर्ट…. ओमकेश पांडेय ग्राम साल्हेवारा जिला के.सी.जी छत्तीसगढ़
साल्हेवारा वनांचल कि खबर.
प्राप्त जानकारी अनुसार साल्हेवारा से पांच किलोमीटर दुर ग्राम रेंगाखार में युवक साहिल खान उम्र 22 वर्ष पिता चांद खान जो की अपने बडे भाई के साथ अपना भैंस को ढूंढने कल रात घर से निकला था जो कि रात तकरीबन चार बजे के आसपास बैगा साल्हेवारा के आगे कुकरापाट सड़क के समीप एक हनुमान जी का मंदिर के पास बिजली के पोल से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा करेन्ट का तार जंगली जानवरों को मारने के मकसद से तार बिछाया गया था। और साहिल खान तार को देख नहीं पाया और उसमे फ़स गया । जिससे मौके मे साहिल की मृत्यु हो गया.। उसका भाई अपने भाई और पिता चांद खान को फ़ोन कर जानकारी दिया फ़िर रेगाखार से दो लोग घट्ना स्थल पर पहुचे वहा से साहिल खान को साल्हेवारा अस्पताल में ले जाया गया..
प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले दो महीना पहले बिजली विभाग को पत्रकार ओमकेश पांडेय ने फोन के माध्यम से सूचना दिया था कि धोटा के पास चुहरी जंगल मे किसी अज्ञात व्यक्ति ने जंगली जानवर को फ़सा के मारने के मकसद से तार बिछया हैं लेकिन शॉट होने से बिजली बन्द हो गया बिजली विभाग द्वारा मौके मे जाकर देखा तो तार बिछा हुआ पाया गया। किन्तु विभागीय द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया कुछ महीनो बाद वह स्थिति फिर उत्पन्न हुई जिसके परिणाम स्वरुप यहां अप्रिय घटना आज घट गई।
साल्हेवारा अस्पताल में डॉक्टर प्रकाश वर्मा ने व्यक्ति को मृत बताया वा पोस्ट मार्डम के बाद रिपोर्ट बताया जायेगा बोला गया…