छत्तीसगढ़ के सभी जिलों मे सेन समाज कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के गठन हेतु शुरु हुई प्रक्रिया


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
प्राप्त जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिलों मे कर्मचारी प्रकोष्ठ के गठन हेतु शुरु हुई प्रक्रिया, जल्द की जायेगी जिला प्रभारियो की नियुक्ति
(संत सेन जी महाराज प्याऊ घर हेतु सामाजिक जनों से सहयोग के लिए किया गया आह्वान)
छत्तीसगढ़ प्रांत सेन (नाई) समाज कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी और संभाग प्रभारियों कि बैठक कल दिनांक 02/04/2025 को ऑनलाइन आयोजित किया गया बैठक मे सर्व प्रथम सभी जिला के कार्यकारिणी विस्तार पर चर्चा किया गया। बैठक मे सबसे पहले वरिष्ठ समाजिक प्रतिनिधि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तिलकेजा के प्राचार्य मालिक राम श्रीवास जी को सभापति के रूप मे उद्बोधन देने हेतु आमंत्रित किया गया जिसमें उन्होंने वर्तमान समय मे कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के गतिविधियाँ आरम्भ होने पर खुशी जाहिर की साथ ही कहा कि वर्तमान में भले ही बैठको में कम लोग जुड़ रहें हैं लेकिन भविष्य में आगे चलकर यह आयोजन और बैठके सफल रूप लेंगी जिससे हमारे समाज को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। संगठनात्मक चर्चा मे बस्तर संभाग सह प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव प्रदीप सेन द्वारा बताया गया कि बस्तर संभाग के कांकेर में ऑलरेडी कार्यकारिणी बनी हुई है। जिसके पश्चात नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा में लगातार सम्पर्क किया जा रहा है जल्द ही सभी जगह कार्यकारिणी बनाने कि प्रकिया दिखने लगेगा । दुर्ग संभाग के बारे मे जानकारी देते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष तुलेश्वर कुमार सेन ने बताया कि राजनादगाँव, खैरागढ़, कवर्धा, बालोद आदि मे पूर्व से ही प्रकोष्ठ का गठन किसी न किसी रूप में है जिसे और मजबूत करने का प्रयास किया जायेगा, साथ ही दुर्ग, बेमेतरा, अम्बागढ़ चौकी मोहला मानपुर आदि में भी संगठन विस्तार हेतु वरिष्ठ कर्मचारी अधिकारी और समाजिक जनों से चर्चा आरम्भ किया जा चुका है। रायपुर संभाग मे धमतरी, रायपुर, बलोदा बाजार जिला में जिला अध्यक्षों से बातचीत चल रही है कि प्रकोष्ठ का गठन की प्रक्रिया आरम्भ किया जाये। महासमुंद जिले में योग्य जिला प्रभारी कि नियुक्ति जल्द किया जायेगा। गरियाबंद जिला से बी एल श्रीवास को पूर्व मे जिला संगठन द्वारा ही कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के गठन हेतु प्रभारी बनाया जा चुका है। बिलासपुर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास द्वारा बताया गया कि संभाग के लगभग सभी जिलों मे चर्चा शुरु हो गया है। पंद्रह तारीख के बाद संगठनात्मक गतिविधियाँ दिखने लगेगी। अंबिकापुर संभाग के प्रतिनिधि कि अनुपस्थिति मे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अवगत करवाया गया कि संभाग सह प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव रविंद्रनाथ ठाकुर द्वारा बताया गया है कि माह अप्रैल में संभाग स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सम्मेलन करवाने का प्रयास जारी है सम्मेलन के पूर्व लगभग सभी जिलों में कार्यकारणी विस्तार हेतु प्रभारी नियुक्ति का प्रयास किया जायेगा।
सभी संभागो से जानकारी आने पश्चात प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हमारे पास विभिन्न जिलों मे अलग_ अलग स्थितियाँ है कहीं भी पूर्व में कार्यकारिणी बनी होंगी तो वहां पर चर्चा करके उसे दुरुस्त किया जाये, उनके अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष का नाम,मोबाइल नम्बर सहित प्रदेश कार्यकारिणी को उपलब्ध करवाने का प्रयास करे जिसे प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी उनसे संवाद स्थापित कर सके। दूसरा ऐसे जिले भी होंगे जहा सेन समाज कि कार्यकारणी होगी लेकिन प्रकोष्ठ का गठन नही हुआ होगा, उनसे चर्चा करके कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ हेतु तीन नाम सर्वसम्मति से या बैठक करके तय करे जिसमे अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष के नाम सामने आये फिर उन तीनों के द्वारा अपने जिले मे पूर्ण कार्यकारिणी बनाने का काम किया जा सके। बहुत से ऐसे भी जिले होंगे जहा सर्व सेन समाज का चुनाव न हुआ हो या कार्यकारिणी गठित न हो ऐसे जिले के लिए वरिष्ठ जनों और कर्मचारियों से चर्चा कर प्रकोष्ठ के गठन हेतु प्रयास किया जाये। सभी संभाग से अपने संभाग अंतर्गत आने वाले जिलों के लिए एक-एक जिला प्रभारी प्रकोष्ठ गठन या प्रकोष्ठ को दुरुस्त करने हेतु नाम जल्द से जल्द देने कहा गया है जिससे कि उनकी प्रभार नियुक्ति किया जा सके और वे जिला मे प्रकोष्ठ गठन हेतु सक्रिय हो सके।
संगठनात्मक चर्चा उपरांत रचनात्मक कार्यो कि समीक्षा किया गया जिसमें पूर्व मे आयोजित कर्पूरी ठाकुर समान्य ज्ञान प्रतियोगिता कि जानकारी दिया गया। प्रदेश भर से 453 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे से 162 सेन समाज से और 291 अन्य समाज के छात्र सम्मिलित हुए। उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 30 प्रतिभागियों को आगामी समय प्रांत सेन समाज के बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पुनीत राम सेन, उपाध्यक्ष आशुतोष सेन, सचिव भुवन लाल कौशिक, महासचिव रुद्र सेन, कोषाध्यक्ष किसन सेन के हाथों सम्मानित करवाया जायेगा। उपस्थिति समस्त प्रतिनिधियों द्वारा संत सेन जी प्याऊ घर पूरे प्रदेश मे खोलने हेतु सहमति प्रदान किया जायेगा। जिसके लिए सभी जिला के जिला सेन समाज, युवा प्रकोष्ठ, सेलून संघ, महिला प्रकोष्ठ आदि से चर्चा किया जायेगा। उस हेतु बिना स्टैंड के समान्य प्याऊ घर हेतु मात्र एक हजार रुपये स्टैंड के साथ मात्र दो हजार तक प्याऊ घर के रूप मे खर्च आने कि जानकारी दी गई। सेन समाज के कर्मचारी अधिकारी, वरिष्ठ जनों, व्यवसायी, सक्षम लोगो से आह्वान किया गया है कि वे अपने अपने जिले मे प्याऊ घर खोलने के लिए जिला कार्यकारणी, युवा महिला या सेलून संघ के बैनर से प्याऊ घर खोलने उनसे बात करके उन्हे आर्थिक मदद करे और प्याऊ घर अपने किसी दिवंगत परिवार के व्यक्ति पिता ,दादा_ दादी के स्मृति मे खोलने हेतु दान जरूर करें। साथ हि अंत में निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय मे समान्य अवकाश घोषित करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन स्थानीय कलेक्टर को सौपा जाएगा।