गन्ना का भुगतान नहीं.. अपने ही पैसा के लिए तरस रहे किसान.. कारखाना प्रबंध संचालक की मनमानी

गन्ना का भुगतान नहीं.. अपने ही पैसा के लिए तरस रहे किसान.. कारखाना प्रबंध संचालक की मनमानी
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : शक्कर कारखाना पंडरिया के प्रबंध संचालक की मनमानी साफ साफ देखा जा रहा है. किसान अपने ही पैसा के इंतजार मे बैठे हुए है. लेकिन किसानो को पाई पाई के लिए तरसा रहे है.
पेराई सत्र समाप्त होने के बाद भी भुगतान नहीं…
आपको बता दे की 2024- 2025 पेराई सत्र फ़रवरी मे समाप्त हो गया था,लेकिन कारखाना ने अभी तक किसो को भुगतान नहीं कर रहे है.
गर्मियों मे सबसे ज्यादा पैसे की होती जरुरत…
जैसे ही गर्मियों की सीजन आता है किसानो को अपने विभिन्न कार्यों जैसे सादी. छट्टी, खाद जैसे कार्यों के लिए सबसे ज्यादा पैसो की जरुरत होती है. लेकिन किसानो की इस समस्या पर कारखाना प्रबंध संचालक किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दे रहे.
किसानो ने क्या कहा..
कारखाना मे गन्ना बेचने वाले किसानो का कहना है की हमारी सबसे बड़ी गलती यही रहा की हम किसानो ने शक्कर कारखाना मे गन्ना बेचे है. कारखाना md किसानो की समस्या को नजरअंदाज कर रहे है.
किसान अपने घर मे उठे सादी कार्य एवं अन्य कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए बाहर से पैसा उठा कर कार्य कर रहे है. जो किसानो के लिए नुकसान भरा है.