खैरागढ़ वन मण्डल बांसागार पिपरिया डिपो खैरागढ़ में चल रहा वाहन चालक की सीधी भर्ती जिसमें पारदर्शिता का अभाव


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ वन मण्डल बांसागार पिपरिया डिपो में चल रहा वाहन चालक की सीधी भर्ती जिसमें पारदर्शिता का अभाव
प्राप्त जानकारी अनुसार वन मंडल खैरागढ़ के बांसागार में चल रहे वाहन चालक की सीधी भर्ती में 150 अभ्यार्थी ने भाग लिया!
03 वाहन चालक वन विभाग में भर्ती करना है!
वाहन चालक नियुक्ति के लिए इंटरव्यू और वाहन चलकर के देखने के लिए इंटरव्यू चल रहा है मुख्य दरवाजे पर दो फॉरेस्ट गार्ड की ड्यूटी लगाया गया है उन फॉरेस्ट गार्ड्स को उच्च अधिकारी द्वारा निर्देश किया गया है और यहां पर सूचना फलक भी प्रदर्शित हो रहा है जिसमें बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध लिखा गया है इंटरव्यू स्थल पिपरिया बासागार डिपो में मुख्य द्वार पर बैठे वनरक्षक को उच्च अधिकारी द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कोई भी बाहरी व्यक्ति डिपो में प्रवेश नहीं करेगा पत्रकारों के लिए भी यह नियम लागू किया गया है शासन के वन विभाग में वाहन चालक की भर्ती हो रहा है जिसके लिए अंदर में लिखित, दौड़ एवं वाहन चलाने का परीक्षण किया जा रहा है। और खास बात यह है कि वहां पर पत्रकारों का प्रवेश भी निषेध किया गया है अंदर में उच्च अधिकारी बैठे हुए हैं उनके द्वारा यह निर्देश दिया गया है वहां पर किस प्रकार से किस मापदंड से वाहन चालको का परीक्षण किया जा रहा है इसे भी वह किसी को पारदर्शिता से नहीं दिखाना है। यहां पर कोई पारदर्शिता नहीं है!