गंडई- नगर के पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय गंडई के तत्वाधान में वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण हेतु जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का किया गया आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी


गंडई- नगर के पीएम श्री स्व. लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम विद्यालय, गंडई के तत्वाधान में संस्था के प्राचार्य पवन कुमार ददरया के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़, शंकर नगर, रायपुर द्वारा जारी दिशा निर्देश के पालन में विद्यालय में दिनांक 17 मार्च 2025 से 22 मार्च 2025 राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह का आयोजन किया गया। उपरोक्त आयोजन का उद्देश्य छात्रों मे अभ्यास, चिंतन, अवलोकन एवं मूल्यांकन के माध्यम वैचारिक समझ एवं कौशल का विकास करने, इसके लिये स्कूलों में प्रथम चरण में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जो वृक्षारोपण एवं जलसंरक्षण पर आधारित थे। जिसके अंतर्गत विद्यालय में चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध लेखन, मॉडल, वृक्षारोपण एवं जलीय स्त्रोत स्थल अंतर्गत नदी-तालाबों का भ्रमण जैसी विभिन्न गतिविधियाँ, राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसमेें कक्षा 6वीं से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु संस्था में कार्यरत व्याख्याता सुश्री योगेश्वरी तारम, सुश्री नंदिनी जांगड़े, जसबीर सिंह एवं प्रधानपाठक मुकेश यादव को कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया गया था। विभिन्न आयोजनों में विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टॉफ सदस्य का सराहनीय योगदान रहा, कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संस्था के प्राचार्य पवन कुमार ददरया के द्वारा स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया गया तथा प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में वृक्षारोपण एवं जलसंरक्षण पर अपने विचार व्यक्त कर आने वाले भविष्य में उत्पन्न होने वाले जलसंकट से किस प्रकार बचा जा सकता है, इस संबंध में जानकारी प्रदान की। उपरोक्त कार्यक्रम में वी.एन.नागेन्द्र, (वरि.व्या.), जे.एल.देवांगन, श्रीमती किरण वर्मा, श्रीमती किरण ठाकुर, श्रीमती स्मिता दास, देवेन्द्र वासनिक, दुर्गेश कुमार सेन, शुभम सिंह, सुश्री दिव्या श्रीवास्तव एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।