शिक्षा, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में शिवकुमार बंजारे हुए सम्मानित

शिक्षा, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में शिवकुमार बंजारे हुए सम्मानित

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पण्डरिया– कौशल विकास एवं जन सेवा समिति छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान, संकुल केंद्र बिरकोना, विकासखंड पण्डरिया, जिला कबीरधाम में कार्यरत प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे को सम्मानित किया गया। यह सम्मान लोककला मंच लोकसुधा के संचालक डॉ. रामाधार लहरी छत्तीसगढ़ रत्न के हाथों प्रदान किया गया। समारोह का आयोजन गोड़वाना विहार, दतरेंगा, रायपुर में हुआ। इस सम्मान के जरिए शिवकुमार बंजारे के शिक्षा कला और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान और उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई।
यह आयोजन राज्य के शिक्षा, संस्कृति और कौशल विकास के क्षेत्र में समर्पित व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने का एक सराहनीय प्रयास है।