ChhattisgarhKabirdham

पांडातराई कालेज में अनोखा प्रर्दशन फावड़ा और टसला लेकर पहुंचे विद्यार्थी

पांडातराई कालेज में अनोखा प्रर्दशन फावड़ा और टसला लेकर पहुंचे विद्यार्थी


AP न्यूज़ पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकताओं का अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय पांडातराई में विद्यार्थियो मिलने वाले सुविधाओं की कमी को लेकर फावड़ा और टसला रख कर विद्यार्थीयों किया अनोखा प्रर्दशन।

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य तुलसी यादव कहा कि हम जिस महाविद्यालय में पढ़ते ना तो चलने के लिए रास्ता ठीक से है। जो रास्ता बना है वह इतनी पतली है तो लोग एक साथ नही चल सकते। जिसमें कई दुघर्टना को अंजाम दे चुका है। उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं है। एक साल पहले हमारे क्षेत्र के विधायक महोदया द्वारा घोषणा किया गया था की पांच सौ सीटर आडिटोरियम, दो वाटर कूलर, स्वामी विवेकानंद जी और अटल बिहारी जी की प्रतिमा देने वादा किया गया था। जो अभी तक ना आता है ना पता है।

नगर मंत्री खेमलाल साहू ने कहा कि के विद्यार्थी अपने मेहनत से हमेशा विश्वविद्यालय स्तर में टाप- 10 में स्थान बनाते रहे हैं एफपीयू।लेकिन हमारे महाविद्यालय में मुलभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं की भारी कमी है। ना लैब में प्रेटीकल करने के केमिकल है ना ही कोई भी उपकरण सामग्री है।

लाइब्रेरी में पुस्तक एकदम फटे पुराने हो चुके हैं 1990का पुस्तकों को विद्यार्थीयों दिया गया है। जो आधे से ज्यादा चीज सिलेबस में नही है पुस्तक वितरण करने के लाब्रेरियन का पद रिक्त हैं। अंग्रेजी के शिक्षक पढ़ने के लिए नही ना उसके लिए महाविद्यालय प्रशासन उसके ध्यान नहीं दे रहे हैं। महाविद्यालय में ना तो खेल खेलने के लिए मैदान है ना तो खेल का शिक्षक है। जिससें हम सब पढ़ने वाले विद्यार्थियों को व्यवस्थित और उच्च शिक्षण करने में काफी कठिनाइयों और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम बीस बार अधिक बार ज्ञापन दे चुके हैं।

अब हम कोई भी ज्ञापन नही देगे 15दिवस के भीतर अगर कोई जवाब नही आता है तो अब सीधे अपनी नेशनल पर चक्का जाम करेगे। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव नगर मंत्री खेमलाल साहू, नगर सहमंत्री बीरेद्र बघेल, कलेश्वर, महेद, बीरेद्र चौहान,गोपाल, अजय,टेकराम, इशवरी मुन्ना हिरेंद रोशनी अजय चंद्रवशी लीला गेदलाल, युगल, हेमंत रतना प्रियंका रीना ममता सोनिया गुमान विजय और भारी संख्या में समस्त कार्यकताओं के साथ विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page