ChhattisgarhKabirdham

बाल दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

बाल दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित

AP न्यूज़ पंडरिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम इकाई पांडातराई के कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत पांडातराई स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों का मुंह मिठा कराकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किया।

अभाविप के प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी का कहना है कि आज वर्तमान का विद्यार्थी कल का भविष्य है स्वर्णिम भारत के भविष्य में नन्हे बालक बालिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।आज की पीढ़ी जितना समय अध्ययन में देंगी उतना ही देश तरक्की करेगा। भारतीय विद्यार्थीयों के मंशानुरूप देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन के लिए पुरा शिक्षा विभाग तन्मयता से लगा हुआ है।आज पालकों को भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफ़ल क्रियान्वयन में ध्यान देने की आवश्यकता है।

यह बाल‌ दिवस प्रत्येक वर्ष 14 नवम्बर को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित होता है।इसी क्रम में अभाविप ने विद्यार्थीयों के समक्ष पहुंचकर खुशियां बांटने का काम किया है।

कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला के नंदन प्रसाद जी प्रधानपाठक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा आरती ठाकुर रघुनंदन वर्मा तारा झारिया गनपत सिंहसमस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। अभाविप के प्रदेश सहमंत्री तुषार चन्द्रवंशी नगर मंत्री खेमलाल साहू अजय कुमार मानस मिश्रा हिरेन्द्र बघेल शेष नारायण एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page