ChhattisgarhKabirdham
विधायक भावना बोहरा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के सम्मान समारोह में शामिल हुई

विधायक भावना बोहरा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के सम्मान समारोह में शामिल हुई
AP न्यूज़ पंडरिया : महिला एवं बाल विकास विभाग, कवर्धा द्वारा वीर सावरकर भवन में आयोजित जिला स्तरीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के सम्मान समारोह में शामिल पंडरिया विधायक भावना शामिल हुई एवं उन्हें सम्मानित कर शुभकामनाएं दी।
विधायक भावना बोहरा ने आगे कहा की माताओं के बेहतर स्वास्थ्य और बच्चों के लालन-पालन, सुपोषण एवं शिक्षा से लेकर शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में हमारी आंगनबाड़ी की माताओं-बहनों का योगदान अतुलनीय है।
अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से पालन करते हुए स्वस्थ समाज और आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए उनके समर्पण को हम नमन करते हैं।