थाना साल्हेवारा क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाने वाले के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही

थाना साल्हेवारा जिला केसीजी में सार्वजनिक स्थान पर शराब पिलाने वाले के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के द्वारा जिले मे अवैध जुआ सट्टा गांजा शराब के विरुद्ध सख़्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी साल्हेवारा के नेतृत्व मे साल्हेवारा पुलिस टीम के द्वारा ग्राम भ्रमण, बाजार पेट्रोलिंग के दौरान सुचना मिला की, सोसाइटी पारा साल्हेवारा निवासी विकास झारिया पिता भुरू झारिया उम्र 24 साल के द्वारा अपने दुकान मे लोगो को शराब पिलाने की साधन जुटा कर शराब पिला रहा की सुचना पर रेड कार्यवाही किया गया एवं आरोपी विकास झारिया के विरुद्ध थाना साल्हेवारा मे अपराध क्रमांक 59/2022 धारा 36(सी ) आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया तथा इस्तगासा क्रमांक 73,74/2022 धारा 107,116(3) जा.फ़ौ. 2 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।