विप्लव साहू का धुंआधार प्रचार! अन्य प्रत्याशियों के उड़े होश. गांव-गली-खेत, फावड़ा-बेलचा चारो ओर.


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

विप्लव साहू का धुंआधार प्रचार! अन्य प्रत्याशियों के उड़े होश. गांव-गली-खेत, फावड़ा-बेलचा चारो ओर.

खैरागढ़ – चुनाव प्रचार अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। दिग्गज जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू का आंधी वाल सघन जनसंपर्क जारी है। अपने धुंआधार और अनूठे प्रचार शैली से युवा महिला और क्या बूढ़े क्या जवान, कर्मचारी और किसान सबका मन मोह रहे हैं।
बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि पांच साल के अनुभव, पिछले कार्यकाल में विकास कार्य का लाभ मिल रहा है। पिछले पंद्रह वर्षो से समाज सेवा में अपना सबकुछ न्यौछार किया है, उसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, जागृति और कृषि पर काम करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
गीत संगीत और नृत्य के पारंपरिक साधनों के अलावा युवाओ और महिलाओं पहुंच कर बता रहे हैं। पैसा, शराब, मुर्गा आदि के प्रलोभन में न आकर अपने सुविधाओ और बच्चों के भविष्य को देखना चाहिए। वोटर्स को दमदार आदमी के रूप मुझे चुनाव करें ताकि आपकी बुलंद आवाज बनकर लगातार आपकी सेवा करता रहूं।