पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल(भा.पू.से.) के निर्देशन में लापरवाही नाबालिक बच्चे व बिना हेलमेट पहने चालकों के ऊपर कारवाई किया गया
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
यातायात नियमो के अवहेलना करने वालेे वाहन चालको के विरूद्व की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही।
यातायात नियम पालन नहीं करने के विरुद्ध 22 प्रकरण में 8100 रुपया अर्थ दंड लिया गया
शराब पीकर वाहन चलाने वाले दो व्यक्तियों को आज न्यायालय पेश करने पर ₹10000 अर्थ दंड लिया गया
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिका
री लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी शक्ति सिंह वह स्टाफ के साथ यातायात नियमो के पालन के प्रति विभिन्न कार्यक्रमो जागरूकता अभियानो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। वहीं यातायात नियमो का अवहेलना कर नाबालिक बच्चे एवं बिना हेलमेट चलने वाले के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई जिसमें 22 लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 8100 से समन शुल्क जुर्माना किया गया वही नाबालिक बच्चों को एवं परिवार जनों को समझाइए दिया गया वह आम लोगों को बिना हेलमेट नहीं चलने हिदायत दी गई आम-जन को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने एवं आम-जन में यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात पुलिस का अभियान जारी है।