विधायक भावना के कार्यों से जनता है ख़ुश..भावना बोहरा को मंत्री पद दिए जाने की जनता कर रही है सरकार से मांग

विधायक भावना के कार्यों से जनता है ख़ुश..भावना बोहरा को मंत्री पद दिए जाने की जनता कर रही है सरकार से मांग

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : पंडरिया विधानसभा को अग्रणी बनाने के लिए उत्कृष्ट विधायक भावना बोहरा को मंत्री पद दिया जाना चाहिये जिसकी मांग जनता कर रही है.
क्योंकि यह विधानसभा विकास के मामले में काफी पिछड़ा हुआ है जिसे विधायक रहते सुधार पाना काफी मुश्किल है ,पिछले सवा साल में विधायक ने दिन रात एक करके जो मेहनत किया है उन्होंने अपनी क्षमता को साबित किया है , सदन में सक्रियता से लेकर कुकदूर के पिछड़े आदिवासी गांव की गलियों को भी उन्होंने अपने कदमों से नाप दिया है.
ऐसे सक्रिय और ईमानदार जनप्रतिनिधि को सिर्फ जाति समीकरण में काटना पंडरिया विधानसभा के साथ अन्याय होगा – जनता पंडरिया विधानसभा