ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
पंडरिया विधायक भावना बोहरा के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा हेतु नि:शुल्क कोचिंग का प्रवेश प्रारम्भ आवेदन जमा कर सकते हैं।
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2024/12/AP-News-YT-Thumbnail-780x470.jpg)
पंडरिया- पंडरिया विधानसभा के आप सभी युवा साथियों के उज्ज्वल भविष्य एवं शिक्षा हेतु भावना दीदी की गारंटी में संकल्प किया था जिसे पूरा करते हुए 2 जनवरी 2025 से हम पंडरिया में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए लक्ष्य निशुल्क कोचिंग सेंटर में प्रवेश हेतु एडमिशन प्रक्रिया की जा रही है, जहां एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोचिंग सेंटर में अनुभवी शिक्षको द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (IIT-JEE), राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET), छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की निशुल्क सुविधा उपलब्ध है।
![](https://abhinavpahal.news/wp-content/uploads/2025/01/img-20250102-wa00092631473941792099859-1024x768.jpg)