धोबी समाज पवित्र और संगठित समाज है – विधायक ईश्वर साहू

धोबी समाज पवित्र और संगठित समाज है – विधायक ईश्वर साहू

सामाजिक नियमावली का पालन सभी को करना अनिवार्य – जिला अध्यक्ष अनिल रजक
विधायक ईश्वर साहू द्वारा बीजागोड़ धोबी समाज भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा
प्रतिभाओं एवं बुजुर्गों का किया गया सम्मान
टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ बेमेतरा : झेरिया धोबी समाज बीजागोड़ राज का एक दिवसीय वार्षिक सम्मेलन ग्राम पिपरिया साजा किसान भवन प्रांगण में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक ईश्वर साहू, अध्यक्षता धोबी समाज के जिला अध्यक्ष अनिल रजक , विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रीति गोवेन्द पटेल, जनपद अध्यक्ष जितेंद्र साहू, युवा प्रदेश महासचिव पोषण निर्मलकर ,जिला महासचिव राजेंद्र निर्मलकर ,जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर राम निर्मलकर, महिला जिला अध्यक्ष कविता रजक, आईटीसेल जिला अध्यक्ष हरिराम निर्मलकर,देवरबीजा राज अध्यक्ष बुधराम निर्मलकर ,सचिव संतु निर्मलकर, कोषाध्यक्ष विष्णु निर्मलकर, शांता निर्मलकर, जनपद सदस्य नंदकुमार साहू, साजा मंडल अध्यक्ष बुलाक साहू, खम्हरिया मंडल अध्यक्ष केशव पटेल, नेतराम साहू एवं सरपंच हेमलता धर्मेंद्र साहू के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि विधायक ईश्वर साहू ने कहा कि धोबी समाज एक पवित्र निर्मल समाज है और संगठित समाज है बेमेतरा जिला में धोबी समाज का संगठन बहुत ही सक्रिय है क्योंकि जिला अध्यक्ष युवा और सक्रिय हैं, अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अनिल रजक ने कहा कि गरीब हो या अमीर सामाजिक आचार संहिता नियमावली का पालन करना सभी स्वजातीय को करना अनिवार्य है एवं समाज के युवाओं एवं महिलाओं को सामाजिक संगठन में सक्रिय होकर शिक्षा का अलख जगाते हुए नशे का विरोध कर सामाजिक सेवा करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रीति गोवेन्द्र पटेल ने कहा कि सामाजिक एकता ही राज्य व देश की एकता है एवं जनपद अध्यक्ष सहित धोबी समाज के जिला पदाधिकारीयों ने भी अपने उद्बोधन दिये। ग्राम बीजागोड़ धोबी समाज भवन निर्माण के लिए विधायक ईश्वर साहू ने 10 लाख रुपए की घोषणा की एवं कक्षा 10वीं के प्रतिभावान श्रेया निर्मलकर को उच्चतम अंक प्राप्त करने पर प्रतीक चिन्ह देकर एवं वरिष्ठ बुजुर्गों का जिला अध्यक्ष अनिल रजक द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन धनेश रजक ने किया।

इस अवसर पर राज अध्यक्ष रामगोपाल निर्मलकर, उपाध्यक्ष रामनाथ निर्मलकर रोमन निर्मलकर, सचिव दुलार निर्मलकर, सहसचिव रामजी निर्मलकर संयोजक धनेश रजक, युवा जिला उपाध्यक्ष परमानंद रजक, संदेश वाहक लीलूराम निर्मलकर, सोनू निर्मलकर, श्रीराम रजक, वेदराम निर्मलकर, पंचू निर्मलकर, मेलु रजक, लीलाधर निर्मलकर, सूरित रजक, किसुन रजक, भोलाराम निर्मलकर, तारन निर्मलकर, कमलेश रजक, गयाराम रजक, घसिया निर्मलकर, भगेला निर्मलकर, दिनेश्वर निर्मलकर, बलराम निर्मलकर, गौतरिहा निर्मलकर , रामाधार निर्मलकर, मनोज निर्मलकर, तुलाराम निर्मलकर, लक्ष्मी निर्मलकर,सुरूजकली निर्मलकर सहित अनेक सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।