भारतीय सेना के सम्मान में निकली गई तिरंगा रैली ,ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर गूंजा देशभक्ति नारे


दुर्ग – ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर दुर्ग जिले के नगर पंचायत धमधा में रविवार को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता प्रशांत अग्रवाल ने हाथों में तिरंगा लेकर रैली का नेतृत्व किया, धमधा नगर में रविवार को सेना के शौर्य को नमन करते हुए तिरंगा रैली निकाली गई इसमें नगर वासियों ने उत्सह से हिस्सा लेते हुए देश की रक्षा में समर्पित हमारी सेना के अदम्य, साहस, वीरता और बलिदान का जयघोष किया, नगर युवा, बच्चे, बड़े बुजुर्ग, महिलाएं सभी वर्ग के लोगों ने तिरंगा यात्रा में सहभागिता निभाई । यात्रा में लोग हाथों में तिरंगा लिए गर्व और जोश से लबरेज नजर आए । देश भक्ति के नारे से नगर की गलियां गूंज उठी ।

इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को याद करते हुए सीमा पर तैनात भारतीय जवानों को सलामी दी गई । आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर या स्पष्ट संदेश दिया कि जनता देश सेवा और एकता के प्रति सदैव तत्पर है।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता प्रशांत अग्रवाल ने रैली में शामिल नागरिकों को संदेश दिया कि भारत देश हमेशा अखंड रहेगा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आतंकवाद को मिटाने शुरू हुए अभियान ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा वे सेना के तीनों टुकड़ी में शामिल जवानों को नमन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया
इस अवसर पर प्रशान्त अग्रवाल, राजेंद्र ताम्रकार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बृजेन्द्र दानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र ब्रह्मभट्ट, पार्षद लक्ष्मीनारायण यादव, मलिक कुरैशी, डोमार सोनकर, दीप्ति गुप्ता, शशि यादव, कुमारी बाई टोन्द्रे ,चन्द्रिका भट्ट , मंजू धीवर, कुमारी धीवर, मनीषा ताम्रकार, धर्मपाल वर्मा, अशोक यादव, प्रीतम यादव, नवीन जैन,साजन ताम्रकार, पीयूष ताम्रकार, मन्ना महोबिया, पवन देवांगन,दीपक चौहान, गजेंद्र निर्मलकर, सुनील गुप्ता, भूषण धीवर, गौरव कुमार ताम्रकार, शैलेन्द्र निर्मल, करण ताम्रकार, वीर ताम्रकार, आदर्श शर्मा, तुषार राजपूत, पूर्व फौजी मोहन पटेल, सोनिया मिश्रा, नगर पंचायत के कर्मचारी प्रफुल्ल देवांगन,संतोष बंजारे,कमरुद्दीन कुरैशी, सहित स्वच्छता से जुड़े महिला कर्मचारी सहित आम नागरिक शामिल हुए।