ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के अवसर पर पंडरिया शहर में सबसे पहले सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत साफ सफाई स्वच्छता अभियान।

कवर्धा पंडरिया:- आज हमारे जनसंघ के संस्थापक भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणास्रोत एकात्म मानववाद के विचारक, अंतिम छोर के ब्यक्ति का चिंतन करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के अवसर पर पंडरिया शहर में सबसे पहले सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत साफ सफाई स्वच्छता अभियान, शिव मंदिर, गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर , शनि मंदिर गोपी बंद तालाब के धाट का सफाई किया गया तत्पश्चात मां के नाम एक पेड लगाया गया उसके बाद उपाध्याय जी जयंती पर एक संगोष्ठी एवंं विचार पर आधरित संबोधन के बाद गाँव की ओर चलों, बुथ की ओर चलो अभियान के तहत् सदस्यता महाअभियान में शामिल होने शक्ति केन्द्र मंझोली में सदस्यता चलाकर आनलाईन से भाजपा के साथ जोडा गया और भाजपा के विचार और उधेस्य को बताया गया साथ ही केन्द्र सरकार की योजना और राज्य सरकार की योजनाओं को बताया गया तथा कुछ अफवाही तत्व द्वारा महामारी वंदना का पैसा खाता में नहीं आने पर बंद होने की भंरम को दर्शाता किया गया खाता में कुछ कमी या आधार सें लिंक नहीं होने पर आधार और मोबाईल से लिंक कराने के बातें बताकर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर परियोजना अधिकारी से संपर्क करने के लिये कहा गया, तथा पुरे क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास शुरू होने और आवास प्लस के बारे में भी बताया गया इस अवसर पर मंडल सदस्यता प्रभारी चंन्द्र कुमार सोनी, ग्राम के सरपंच नजीर खांन, बुथ के अध्यक्ष रामप्रसाद चंन्द्रवंशी जी, युवा नेता जितेंद्र चंन्द्रवंशी जी श्री राम चंन्द्रवंशी जी नितेश, विनोद, मनोज चंन्द्रवंशी जी, हीरालाल निर्मलकर, शत्रुहन निषाद, रफूखांन, अलाऊवतदीन खांन, लेखराम चंन्द्रवंशी जी, आनंद चंन्द्रवंशी जी, कीर्ति निर्मलकर, रामफल शत्रुहन निर्मलकर, नवसाद खांन, Riyan Khan सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page