स्व लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिंदी मा. वि. गंडई में शासन की महत्वाकांक्षी योजना निः शुल्क सरस्वती सायकल वितरण का किया गया अयोजन
आज दिनांक 28.09.24 को स्व लाल मूरत सिंह खुशरो शासकीय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय गंडई में शासन की महत्वपूर्ण योजना निः शुल्क सरस्वती सायकल योजना अन्तर्गत सायकल वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, जीवन दास रात्रे, श्यामपाल ताम्रकार, संजय अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, मंगल चंद जैन, राकेश ठाकुर, रवि भवनानी, टुम्मन साहू, संजय राजपूत (SMDC अध्य्क्ष), विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी, रोहन ताम्रकार, दिनेश भट्ट, विक्की कुर्रे, सोनिया दुबे (मंडल उपाध्यक्ष), लेखराम साहू, अशोक देवांगन, एवं धरमू पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के फोटो पर माल्यार्पण कर एवं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय परिवार के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया।
अपने उद्बोधन में राजेश मेहता, जीवन दास रात्रे, राकेश ठाकुर के द्वारा निः शुल्क सरस्वती सायकल वितरण योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि, बालिकाओं को विद्यालय आने में सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े इसलिए शासन के द्वारा निः शुल्क सायकल वितरण किया जा रहा है।
तत्पश्चात उपस्थिति अतिथियों के द्वारा विद्यालय के 16 पात्र छात्राओं को योजना से लाभान्वित करते हुए निः शुल्क सायकल वितरण किया गया।
कार्यक्रम के सफल संचालन उपरांत विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार ददरया के द्वारा उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार प्रकट किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका शिक्षक श्री मनीज दास ने निभाया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक व्ही. इन. नागेंद्र, सी. एम. चौबे, जे. डी. देवांगन, महेश सिंह ठाकुर, किरण वर्मा, रामकुमार केंवट, मुकेश यादव,प्रींकेश कश्यप, शुभम सिंह एवं विद्यालय के अन्य शिक्षक एवं स्टाफ उपस्थित थे।