ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा पंडरिया :- 09.12.2024 को 10 सूत्रीय मांगों को लेकर पंडरिया शक्कर कारखाना का घेराव।

10 सूत्रीय मांगों को लेकर पंडरिया शक्कर कारखाना का घेराव।

युवा कांग्रेस विधानसभा पंडरिया के द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना मर्या. पंडरिया में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं किसानों की समस्याओं को लेकर कल दिनांक 09.12.2024 को कारखाना घेराव किया जा रहा है

निम्न 10 सूत्रीय मांग और किसानों की समस्या हैं

1- पेराई सत्र 2023-24 के रिकवरी राशि घोटाले में तत्कालीन प्रबंध संचालक सतीश पाटले की संलिफ्ता प्रदर्शित होने के बाद अब तक जाँच नहीं करा कर किसानो के मेहनत के पैसे को तत्कालीन प्रबंध संचालक सतीश पाटले एवं पंडरिया विधायक की मिलीभगत से नुकसान की भरपाई कर उन्हें रिकवरी की राशि बढ़ा कर दिया जाये और दोषी अधिकारी को पर निलंबन की कार्यवाही किया जाये !

2 – पेराई सत्र 2023-24 के रिकवरी दर की राशि का भुगतान एकमुश्त दिया जावे।

3 – पेराई सत्र 2024-25 का किसानों के गन्ने का भुगतान 8 दिवस के अंदर किया जावे।

4 – पेराई सत्र 2022-23 में कारखाना में WTP प्लांट में कार्यरत आपरेटर गोविंद पाल एवं भ्रष्ट कारखाना प्रबंधक सतीश पाटले की मिलीभगत से 20.00 लाख का कैमिकल घोटाला की जांच कर दोषियों पर तत्काल कार्यवाही किया जाये।

5 – पॉच माह पूर्व कम्प्यूटर प्रोग्रामर विनीत सिंह ठाकुर एवं महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश सिंह
राजपूत के मिलीभगत से निजी वाहन से कीमती सामानों की चोरी कर अपने निजी उपयोग के लिये ले जाने वाले भ्रष्ट कार्यरत कर्मचारियों को निलंबित कर कर तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कर जावे।

6 – पी.पी. बैंग टेंडर कार्य में तत्कालीन महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश राजपुत एवं प्रोग्रामर विनीत सिह ठाकुर द्वारा टेंडर फार्म में छेड़छाड़ कर अपने चहते ठेकेदारों को लाभ पहुचाने के उद्देश्य से नियमों में बदलाव करके निविदा जारी किया गया।अतः इस मामले में दोषी अधिकारियों को तत्काल निलबिंत किया जावे।

7 – महाप्रबंधक (प्रशा.) राकेश सिंह राजपूत द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए कारखाना परिसर में इनकी अगुवाई में सत्ताधारी भाजपा दल का सदस्यता अभियान चलाया गया जो कि सिविल सेवा आचरण अधिनियम के विरूद्ध है। अतः कारखाना के विडियो फुटेज की जॉंच कर कारखाना परिसर के अंदर सदस्यता कराने वाले व्यक्तियों के उपर एफ.आई. आर. दर्ज किया जावे एवं भ्रष्ट महाप्रबंधक राकेश सिंह राजपूत को तत्काल बर्खास्त किया जावे।

8 – तत्कालीन प्रबंधक सतीश पाटले द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने कार्यकाल के दौरान पी.पी. बैग खरीदी में नियमों का ताक में रखते हुए रिध्दी-सिध्दी साल्यूशन फर्म को व्यक्तिगत लाभ पहुचाने के उद्देश्य से नियम विरूध्द करोड़ो रूपयों के पी.पी. बैंग खरिदी करवाया गया है। उनके कार्यकाल के दौरान अन्य टैण्डर कार्यो में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। अतः उनके कार्यकाल के दौरान लिये गये समस्त निविदा कार्यो के जांचकर नियमानुशार कार्यवाही की जावे।

9 – कारखाना में 300 से अधिक श्रमिकों को सत्ताधारी दल एवं तत्कालीन कारखाना प्रबंधक द्वारा कारखाना में आवश्यकता नहीं होने के बाद जबरन लगाया गया है, जबकि कारखाना की आर्थिक स्थिति मजबूत भी नहीं है। वर्तमान में कारखाना के मजदूर संघों द्वारा लगाये गये आरोपों में इस बात का उल्लेख है कि यह सभी श्रमिक कार्यो में आते भी नहीं है एवं घर बैठे कारखाना से इनका
भुगतान हो रहा है। अतः इसकी जांच कर इन्हें कार्यो से पृथक किया जाये एवं दोषियों पर कार्यवाही किया जावे।

10 – टाइम ऑफिस के द्वारा अपने चहेते लोगों को किये जाने वाले बिना पंचिंग के फर्जी पेमेंट को बंद कर उक्त व्यक्ति के उपर कार्यवाही किये जावे।

तेजस्वी चंद्रवंशी ने बताया कि यदि दोषियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही और किसानों का समस्या निराकरण जल्द नहीं होगा तो जल्द आगामी समय जिलास्तर में उग्र से उग्र धरना प्रदर्शन, घेराव किया जाएगा !
कल कारखाना घेराव आंदोलन में किसान और कारखाना को नुकसान पहुंचता है तो इसकी जिम्मेदारी कारखाना प्रबंधक की होगी !

:: विनीत:: युवा कांग्रेस पंडरिया विधानसभा जिला- कबीरधाम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page