जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र क्रमांक 13 से शिक्षित योग्य उम्मीदवार जितेन्द्र साकत

जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र क्रमांक 13 से शिक्षित योग्य उम्मीदवार जितेन्द्र साकत

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई है। सभी अपने समर्थन के लिए गांव गांव गली गली घुमकर समर्थन भी जुटा रहें हैं।इसी बीच जनपद पंचायत पंडरिया क्षेत्र क्रमांक 13 पाढी से युवा जोश के साथ जितेन्द्र साकत भी अपने भारी समर्थकों के साथ गांव की समस्याओं के निधान और क्षेत्र के उन्नति प्रगति को ध्येय मानकर चुनाव की तैयारियों में लगें हुए हैं। प्रतिदिन गांवों का दौरा कर क्षेत्र की समस्या को सुन भी रहें हैं। पाढ़ी खैरझीटी पुराना बिरकोना केशली रहमान कापा बिनौरी भगतपुर घोघरा जैसे गांवों में युवा प्रत्याशी को देख भारी समर्थन दें रहें हैं। साथ ही क्षेत्रीय प्रत्याशी को अपने बिच देखकर जनता बेहद उत्साहित भी है।जित्तु की दावेदारी और जीत पक्की है। क्योंकि जनता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।
