साँवतपुर में पदोन्नत प्रधानपाठक अंतराम साहू को दी गई विदाई, भाव विभोर हुए छात्र

साँवतपुर में पदोन्नत प्रधानपाठक अंतराम साहू को दी गई विदाई, भाव विभोर हुए छात्र

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया– संकुल केंद्र कापादह के अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला साँवतपुर में शनिवार को पदोन्नत प्रधानपाठक के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र- छात्राएं भाव विभोर हो गए । इसी कड़ी में शिक्षक से प्रधानपाठक पद पर पदोन्नत होने वाले अंतराम साहू को जनपद सदस्य फलित राम साहू, संस्था प्रमुख, बैजनाथ साहू ने साल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद सदस्य फलित राम साहू ने कहा कि शिक्षक अंतराम साहू विगत 18 वर्षों से इस संस्था मे अपनी सेवा दे रहे थे। वे उत्कृष्ट शिक्षक हैं, इसलिए आसपास के लोगों द्वारा सम्मानित शिक्षक के रूप में जाने जाते है। जैसे ही शिक्षक अंतराम साहू की विदाई के बारे में उपस्थित छात्र- छात्राओं ने सुना उनकी आंखे नम हो गई। शैक्षिक समन्वयक मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि एक श्रेष्ठ शिक्षक के सभी गुण आपमें विद्यमान हैं।
आप हमारे संकुल के सक्रिय सदस्य रहे है। पदांकित शाला में आप इसी प्रकार श्रेष्ठ कार्य करते रहे। शिक्षक विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि आप शिक्षा विभाग का एक नायब हीरा है, जिसकी चमक, आभा अतुलनीय है। संस्था प्रमुख बैजनाथ साहू ने पदोन्नत प्रधानपाठक अंतराम साहू को उज्जवल भविष्य की बधाई एवम शुभकामनाएं दी।इस समारोह में जनपद सदस्य फलित राम साहू, सीएसी मुकेश ठाकुर,शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष चिंता राम साहू, उपाध्यक्ष शिवकुमार, प्रधानपाठक बैजनाथ साहू, धनंजय चंद्राकर, गेंदलाल साहू, संतोष शेरा, शिक्षक विनोद तिवारी, दिनेश साहू, परमेश्वर बंजारे, बेदी लाल यादव,शिक्षिका ख्रीस्तनीता मिंज, ग्रामवासी, एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।