ChhattisgarhKabirdham
ग्राम कोलेगांव में श्रीमद्भागवत आयोजन जन कल्याण दूसरा वर्ष आयोजन

कवर्धा, पंडरिया :- ग्राम कोलेगांव में श्रीमद्भागवत का चतुर्थ दिवस आयोजन जन कल्याण के लिए जन जन को तारने के लिए दूसरा वर्ष आयोजन किया गया जिसमें पंडित श्री मेघनाथ शर्मा व्यास पीठ पर एवं यजमान के रूप में श्रीमान सुखनंदन-उर्वशी साहू विराजमान हो करके आज भगवान श्री कृष्ण की जन्म की पावन बेला पर सबको कथा से ओतप्रोत करें जिसमें ग्राम की जनता एवं क्षेत्रवासी आकर के इस परम लाभ को ले करके अपने जीवन को कृतार्थ बनाएं और कथा के माध्यम से संबोधित किया की कथा केवल मंच में सुनने के लिए नहीं है वह अपने घर में जाकर के इस पावन चरित्र को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें ताकि मानव जीवन सफल हो जाए।