जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरो का आयोजन 12 ग्राम पंचायतों में 13 जुलाई से 28 दिसंबर तक

AP NEWS आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर & जिला प्रमुख KCG

13 जुलाई को ग्राम पंचायत बकरकट्टा में होगा शिविर का आयोजन

खैरागढ़,12 जुलाई 2024/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जनमानस की विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं शिकायतों के समाधान के लिए जिले के 12 ग्राम पंचायतों में 13 जुलाई से 28 दिसंबर तक जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर रोस्टर के अनुसार निर्धारित तिथि एवं दिनांक को शिविर आयोजित करने निर्देशित किया है। निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रत्येक माह दो शिविर आयोजित किए जाएंगे। माह जुलाई में 13 जुलाई शनिवार को विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम पंचायत बकरकट्टा और 27 जुलाई शनिवार को विकासखण्ड खैरागढ़ के ग्राम पंचायत देवरी में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। माह अगस्त में 10 अगस्त शनिवार को विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम पंचायत धोधा और 22 अगस्त गुरुवार को विकासखण्ड खैरागढ़ को ग्राम पंचायत बरबसपुर में शिविर आयोजित होगा। सितंबर माह में 14 सितंबर शनिवार को विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम पंचायत चोभर और 26 सितंबर गुरुवार को विकासखण्ड खैरागढ़ के ग्राम पंचायत गातापार जंगल में में शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसी तरह माह अक्टूबर में 10 अक्टूबर गुरुवार को विकासखण्ड खैरागढ़ ग्राम पंचायत मडौदा और 24 अक्टूबर गुरुवार को विकासखण्ड छुईखदान ग्राम पंचायत ठाकुरटोला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित होगा। नवंबर माह में 16 नवंबर शनिवार को विकासखण्ड खैरागढ़ ग्राम पंचायत सलौनी और 28 नवंबर गुरुवार को विकासखण्ड छुईखदान ग्राम पंचायत आमगांव में तथा माह दिसंबर में 12 दिसंबर गुरुवार को विकासखण्ड खैरागढ़ ग्राम पंचायत विचारपुर और 28 दिसंबर शनिवार को विकासखण्ड छुईखदान ग्राम पंचायत पैलीमेटा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया जाना है। कलेक्टर द्वारा जनसमस्या निवारण शिविरो का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक शिविर स्थल पर कार्यक्रम का प्रारंभ प्रातः 10:00 बजे से होगा। आयोजित शिविर में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी / कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है तथा शिविर के आस-पास के ग्राम पंचायतों से समस्त विभाग के मैदानी अधिकारी/कर्मचारी अपने क्षेत्र के ग्रामीणों का मांग /समस्याओं का प्राप्त चिन्हांकित कर संबंधित ग्रामीणों को शिविर में उपस्थित करायेंगे। शिविरों के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार जनता के बीच किया जावे । शिविर आयोजन को पूर्व संबंधित तहसील/विकासखण्ड के सभी ग्रामों में तहसीलदारो द्वारा कोटवार के माध्यम से मुनादी कराया जाये एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा सचिव के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जावे ताकि अधिक से अधिक जनता की भागीदारी शिविर में हो सकें। जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का विकासखण्ड स्तरीय विभागवार रजिस्टर संधारित किया जाये। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रकरणों का निराकरण कर उन्हें अनिवार्य रूप से निराकरण की कार्यवाही से अवगत कराया जाये। इसका रजिस्टर सधारण विधानसभा क्षेत्रवार भी रखा जायें। शिविरी में शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा जनसमस्या को दी जावे । इसके लिए विभागो द्वारा अपना-अपना स्टाल भी लगाया जावे। शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी महत्वपूर्ण योजना जैसे आयुष्मान कार्य, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएँ, राशन कार्ड, आधार कार्ड श्रम कार्ड एवं विभागों द्वारा वितरण की जाने वाली आवश्यक सामाग्रियों की व्यवस्था के साथ संबंधित विभाग अनिवार्य रूप से शिविर में उपस्थित रहेंगे। उपरोक्त शिविर में सभी विभाग के अधिकारी निर्धारित तिथि को सुबह 10:00 बजे उपस्थित होकर ग्रामीणों से आवेदन मांग शिकायत प्राप्त कर समाधान करे. शिविर के लिए माइक टेंट आदि की व्यस्था संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करेंगे। शिविर के आयोजन हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी / परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास प्रशासन, जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई, “जिला नोडल अधिकारी” एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत खैरागढ़/ छुईखदान “सहायक नोडल अधिकारी” होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नेशनल लोक अदालत के साथ ही होगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

AP NEWS आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार स्टेट रिपोर्टर & जिला प्रमुख KCG चिकित्सीय जांच व उचित परामर्श ले सकेंगे सभी राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2024 को पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना है। जिस हेतु जिला न्यायालय राजनांदगांव के अंतर्गत […]

You May Like

You cannot copy content of this page