श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के द्वारा दीपावली पर्व के निमित्त आदिवासी परिवारों में जीवनोपयोगी समाग्रियों का वितरण।
पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की पावन सद्प्रेरणा से संचालित श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के सदस्यों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत छुहिया(छुहीखदान) में सुदूर आदिवासी अंचल के सैकड़ो गरीब आदिवासी परिवारों के बीच कंबल, खजूर, छोटे व बड़े बच्चों को कपड़े, नए वर्ष का कैलेंडर, तेल दिया बाती एवं मिठाई सहित जीवनोपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया।
आपको बता दें कि विभिन्न पर्व त्यौहार पर पूज्य संत आसाराम जी बापू के द्वारा प्रेरित देशभर के हजारों समितियां के द्वारा सुदूर अंचलों में निवास करने वाले लाखों आदिवासी परिवारों में दैनिक जीवन में उपयोगी सामग्रियों का वितरण कर उन्हें मिठाई खिलाकर, उनके बीच खुशहाली बाटकर अपनी दीपावली का पर्व मनाने की परंपरा है।
समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में टिकरापानी, कुल्लूपानी, बिजापानी,(छुहिया) छुहीखदान गांव के गरीब आदिवासी परिवारों को चिन्हांकित कर ग्राम में आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में सामग्रियों का वितरण किया गया। इस दौरान श्री योग वेदांत सेवा समिति कवर्धा के अध्यक्ष भागवत साहू, कोषाध्यक्ष गणेश साहू, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष तोकेश्वर साहू, आकाश राजपूत, उदय, भूपेंद्र साहू, दुखीराम, रामफल, गनीराम लहरें, तान्या चौहान, रायपुर से सुनीता रघुवंशी बहन, लीमन साहू, अंशुल श्रीवास्तव सहित दर्जनों सदस्यगण उपस्थित रहे।
नशा मुक्ति अभियान
गरीब आदिवासी परिवारों में नशा के प्रति जागरूक करते हुए नशा करने वाले व्यक्ति एवं उनके आने वाले पीढ़ी को होने वाले नुकसानों से अवगत करते हुए उनसे बचने के उपाय बताने के साथ ही उन्हें “ऋषि प्रसाद सत्साहित्य” का भी वितरण किया गया।