छिंदीडीह में क्रिकेट प्रतियोगिता से युवाओं में उत्साह

कुई-कुकदूर – कबीरधाम जिले के कुकदूर तहसील के सुदूर वनांचल में स्थित छिन्दीडीह गांव जो ब्लॉक मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहां के युवाओं में क्रिकेट के प्रति गजब का उत्साह है। यह गांव क्रिकेट प्रेमी युवाओं के लिए जाना जाताहै, यहां हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष भी पहाड़ी वनांचल क्रिकेट क्लब अमीदा द्वारा लगभग एक महीने तक चलने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के शुभारंभ के लिए ग्राम पंचायत सचिव सुरेश भोई और शिक्षक रोशन सिंह कौशिल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।


शिक्षक रोशन सिंह ने युवाओं को खेल के माध्यम से नेतृत्व कौशल, आपसी सामंजस्य और प्रतिस्पर्धा की भावना के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने युवाओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेल खेलने का आग्रह किया।
यह टूर्नामेंट गांव के युवाओं के साथ आसपास के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करता है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।ग्राम शिक्षित युवा सुनीत परस्ते के प्रयास से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में भोला राम( पंच ) बुधसिहं पंच चैनसिहं मरावी शिवप्रसाद संतोष एवं समस्त खिला़ड़ी उपस्थित रहे।