पंडरिया – रेहूंटा निवासीश्रीमती अहिल्या साहू ग्राम कांपा जा रही थी दोपहिया वाहन से गिरकर बेहोश हो गयी यह घटना जन सेवा ही भावना कार्यालय के पास घटित हुआ इसे देखते ही विधायक कार्यालय स्टाफ के लोगों के द्वारा आपातकालीन स्थिति को देखते हूए तुंरत विधायक श्रीमती भावना बोहरा के द्वारा प्रदत्त एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराया गया।