भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन और जिला अध्यक्ष मनीराम साहू जी के मार्गदर्शन में पंडरिया में राहुल गांधी का पुतला दहन किया जिस प्रकार से संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा हिंदू विरोधी बयान दिया गया हिंदुओ को हिंसावादी बोला गया और ये कहा गया की जो अपने आप को हिंदू कहता है वो हिंसा करते है भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताता की कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी संविधान की बात करते है लेकीन वो स्वय राहुल संसद भवन में ही सविधान विरोधी काम किए है उनके द्वारा लोकसभा अध्यक्ष के तरफ पीठ करके उनके द्वारा भाषण दिया गया कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी हमेशा से हिंदू विरोधी रहे उनके द्वारा लगातार राम मंदिर का विरोधी राम को काल्पनिक बताना और हिंदुओ को भगवा आतंकवाद बोल कर संबोधित करना ये लगातार कांग्रेस पार्टी स्वभाव ही रहा है कि ओ हिंदुओ का अपमान लगातर किया है.
हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!
संसद में विपक्ष के नेता के द्वारा ज़िम्मेदार , महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों द्वारा हिंदुत्व को हिंसा से जोडना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है. हिंदुत्व चाहे विवेकानंद का हो या गांधी का वह सौहार्द व बंधुत्व का परिचायक है. हिंदुत्व के बारें में ऐसी प्रतिक्रिया ठीक नहीं है.उनके पुर्व गृह मंत्री सुशील सिन्दे सार्वजनिक मंच मे हिंदू आतकवदी कहा लेकिन सत्र मे जब प्रश्न किया तो उन्होने अपना शब्द वापस लिया था राहुल देश की जनता को गुमराह कर रही है इस का प्रमुख रूप से पंडरिया भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियेश शुक्ला रितेश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू मनहरन साहू अमित चंद्रवशी विकाश तिवारी रवि यादव पुरषोत्तम निर्मलकर संजय सोनी सत्येंद्र जोगी पूरण ठाकुर सागर लहगीर राजा यादव तमाशकर साहू संजय तड़सेना सुमीत तिवारी अमन पाठक सत्रुहन विक्की यादव निलेश गुप्ता,गोल्डी यादव,नरेंद्र निर्मलकर, राजेश यादव राजेंद्र साहू प्रितम साहू राजेंद्र सकत राजू त्रिपुरा सुनील राकेश साहू धनंजय सरवन साहू तमेश साहू लाला साहू कुलदीप सोनवानी सुभाष साहू लाला साहू,नेत्र राम धुवे,दीनू सोनवानी, पिंटू साहू सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें