ChhattisgarhKabirdham

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया राहुल गांधी का पुतला दहन


भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन और जिला अध्यक्ष मनीराम साहू जी के मार्गदर्शन में पंडरिया में राहुल गांधी का पुतला दहन किया जिस प्रकार से संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा हिंदू विरोधी बयान दिया गया हिंदुओ को हिंसावादी बोला गया और ये कहा गया की जो अपने आप को हिंदू कहता है वो हिंसा करते है भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री सचिन गुप्ता ने बताता की कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी संविधान की बात करते है लेकीन वो स्वय राहुल संसद भवन में ही सविधान विरोधी काम किए है उनके द्वारा लोकसभा अध्यक्ष के तरफ पीठ करके उनके द्वारा भाषण दिया गया कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी हमेशा से हिंदू विरोधी रहे उनके द्वारा लगातार राम मंदिर का विरोधी राम को काल्पनिक बताना और हिंदुओ को भगवा आतंकवाद बोल कर संबोधित करना ये लगातार कांग्रेस पार्टी स्वभाव ही रहा है कि ओ हिंदुओ का अपमान लगातर किया है.

हिन्दू तन–मन, हिन्दू जीवन, रग–रग हिन्दू मेरा परिचय!

संसद में विपक्ष के नेता के द्वारा ज़िम्मेदार , महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों द्वारा हिंदुत्व को हिंसा से जोडना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है. हिंदुत्व चाहे विवेकानंद का हो या गांधी का वह सौहार्द व बंधुत्व का परिचायक है. हिंदुत्व के बारें में ऐसी प्रतिक्रिया ठीक नहीं है.उनके पुर्व गृह मंत्री सुशील सिन्दे सार्वजनिक मंच मे हिंदू आतकवदी कहा लेकिन सत्र मे जब प्रश्न किया तो उन्होने अपना शब्द वापस लिया था राहुल देश की जनता को गुमराह कर रही है इस का प्रमुख रूप से पंडरिया भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रियेश शुक्ला रितेश ठाकुर जिला उपाध्यक्ष तुकेश चंद्रवंशी मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू मनहरन साहू अमित चंद्रवशी विकाश तिवारी रवि यादव पुरषोत्तम निर्मलकर संजय सोनी सत्येंद्र जोगी पूरण ठाकुर सागर लहगीर राजा यादव तमाशकर साहू संजय तड़सेना सुमीत तिवारी अमन पाठक सत्रुहन विक्की यादव निलेश गुप्ता,गोल्डी यादव,नरेंद्र निर्मलकर, राजेश यादव राजेंद्र साहू प्रितम साहू राजेंद्र सकत राजू त्रिपुरा सुनील राकेश साहू धनंजय सरवन साहू तमेश साहू लाला साहू कुलदीप सोनवानी सुभाष साहू लाला साहू,नेत्र राम धुवे,दीनू सोनवानी, पिंटू साहू सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page