पंडरिया : भवन निर्माण हेतु 105.37 लाख एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 112.98 लाख की स्वीकृति
AP न्यूज़ पंडरिया : पंडरिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत पंडरिया विधायक भावना बोहरा के प्रयासों से शाला भवन निर्माण हेतु 105.37 लाख एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु 112.98 लाख की स्वीकृति प्रदान करने के लिए विधायक भावना बोहरा ने माननीय मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी का कोटि-कोटि धन्यवाद दिया.
छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधा के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। हर बच्चे को शिक्षा मिल सके इसके लिए स्कूलों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने की पहल में समग्र शिक्षा अभियान महत्वपूर्ण कड़ी है।
आज हमारे प्रदेश में डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में हर गांव तक शिक्षा और स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार निरंतर जारी है,जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल बन सके।