कवर्धा : भाई ही निकला भाई हत्यारा, इस बात पर हुआ था विवाद, फैली सनसनी
कवर्धा AP न्यूज़ : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बार फिर हत्या का मामला सामने आया है। जहां छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है। जहां मुआवजा राशि के बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना को अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए तत्परता से कार्यवाही की और 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
रघ्घुपारा निवासी प्रार्थी काशीराम मेरावी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके दो पुत्र गोपाल मेरावी और भागबली मेरावी के बीच जमीन के मुआवजे के बंटवारे को लेकर लंबे समय से मतभेद था। 5 नवम्बर 2024 की शाम लगभग 6.30 बजे गोपाल अपने छोटे भाई भागबली से बंटवारे के पैसे मांगने के लिए घर आया। इसी दौरान दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई, जो शीघ्र ही हिंसक संघर्ष में बदल गई। आवेश में आकर भागबली ने पास में रखे लोहे की कुदाली से गोपाल के सिर पर प्राणघातक प्रहार किया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हत्या के बाद आरोपी तुरंत वहां से फरार हो गया।