युवाओं से Covid Vaccination से पहले रक्तदान की अपील, ताकी मरीजों को दिया जा सके अभयदान : विक्की निर्मलकर

युवाओं से Covid Vaccination से पहले रक्तदान की अपील, ताकी मरीजों को दिया जा सके अभयदान

कवर्धा : संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच ऑक्सीजन और दवाओं की कमी से जूझ रहे देश वासियों को जल्द ही खून की कमी से भी दो-चार हो पड़ सकता है। कोरोना काल में रक्तदान शिविर न लगने और लोगों के कम रक्तदान करने के कारण थैलेसिमिया, हीमियोफिलिया के मरीजों के साथ इमरजेंसी और गर्भवती महिलाओं को भटकना पड़ सकता है। लोगों को इस समस्या से न जूझना पड़े इसलिए वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान की अपील की जा रही है।

विक्की निर्मलकर ने बताया कि कोरोना के समय लोगों के कम से कम रक्तदान के कारण ब्लड बैंक में खून की कमी हो रही है। वैक्सीनेशन के बाद कुछ दिनों तक खून नहीं दे पाना और प्लाज्मा डोनेट भी इसकी एक वजह है। ऐसे में खून की कमी न पड़े इसलिए युवाओं को वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पहले वैक्सीनेशन के बाद 60 दिन खून नहीं दे सकते हैं, अब इसे घटाकर 28 दिन कर दिया गया।उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान करें।ताकि उनके द्वारा किए गए रक्तदान से मरीजों को जीवन का अभयदान मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को बेमौसम बारिश से हुई क्षति का आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिला कलेक्टरों को बेमौसम बारिश से हुई क्षति का आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के दिये निर्देश रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में हुई बेमौसम बारिश से फसल सहित अन्य हानि का आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल आवश्यक […]

You May Like

You cannot copy content of this page