ChhattisgarhINDIAखास-खबर

वनांचल साल्हेवारा में दशहरा उत्सव के उपलक्ष्य में रखा गया था आयोजन हजारों की संख्या में भीड़ हुए शामिल

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG

रिपोर्ट…. ओमकेश पांडेय ग्राम साल्हेवारा जिला के .सी .जी छत्तीसगढ़

साल्हेवारा में विवेक शर्मा की प्रस्तुति देखने हजारों की भीड़

साल्हेवारा :- प्राप्त जानकारी अनुसार वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में दशहरा का कार्यक्रम लगभग महीने भर का होता है जिसमें हर गांव में अलग अलग बाजार के दिन अलग अलग लोक प्रस्तुतियां , नाच गाना ,संस्कृतिक कार्यक्रम सभी ग्राम वासियों द्वारा मिल जुल कर करवाया जात है ताकि आसपास के लोग मनोरंजन के साथ साथ आपसी रिश्ते भी बना रहे।लेकिन इस बार सोशल मीडिया में छत्तीसगढ़ के चर्चित एवं सुप्रसिद्ध कलाकार पंडित विवेक शर्मा की स्टेज परफॉर्मेंस साल्हेवारा में दिनांक 22/10/2024 मंगलवार बाजार के बाद रखी गई जिसका प्रचार प्रसार 1 महीने से चल रहा था साप्ताहिक बाजार के साथ ही यह बाजार त्यौहार से पहले आखिरी बाजार था जिसके कारण बाजार में तो भीड़ थी ही और शाम को होने वाले पंडित विवेक शर्मा के कार्यक्रम ने और लोगों को बाजार में आने के लिए उत्तेजित करने का काम किया जिससे मध्यप्रदेश,कवर्धा के रेंगाखार और बकरकट्टा तक के लगभग 40 गांव के आदमी तो थे ही साथ ही विवेक शर्मा की लोकप्रियता को देखने गंड़ई नर्मदा तक के लोग भी पहुंचे थे जिस कारण से अच्छी खासी हजारों की संख्या में भीड़ देखी  गई ।

आप सभी को बता दे छत्तीसगढ़ के कोने कोने में सुनने वाले सीजी सॉन्ग लवर को की विवेक शर्मा के गाने की लंबी लिस्ट है जिसमें सबसे अधिक सुना जाने वाला गान ” सोन मछरी , तोर बर रही जाऊ, लकर धकर ,लेटेस्ट मोर दुर्गा दुलावरिन,मन के मनमोहनी,” जैसे और भी काफी उत्साह भरे गाने शामिल है जिन्हें कल उनके द्वारा साल्हेवारा में स्टेज परफॉर्मेंस के माध्यम से ग्रामीणों के उत्साह में प्रस्तुत किए। ग्रामीणों ने भी काफी चीखम चिल्ली के साथ गानों का आनंद लिया।

रात में भीड़ इतनी बढ़ गई कि मैदान के साथ साथ साल्हेवारा बस स्टैंड भी पूरी तरह से गाड़ियों और लोगों से भर गया था ये कार्यक्रम अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रम में शामिल हैं सुबह तक लोगों का जमावड़ा बना रहा दूर दूर से आए लोगों ने कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की कार्यक्रम के लिए नव दुर्गा समिति समस्त ग्राम वासियों को बधाई दिए।

व्यापारियों में भी काफी उत्साह
कार्यक्रम को देख कर स्थानीय व्यापारी भी काफी खुश रहे रात्रि में खुलने वाले होटल, पान ठेलो के सामन खत्म हो गए पर दर्शनार्थियों की भीड़ खत्म होने का नाम नहीं ली।

*पंडित विवेक शर्मा की क्यों है इतनी लोकप्रियता*

आप सभी को बता दे छत्तीसगढ़ के कोने कोने में सुनने वाले सीजी सॉन्ग लवर को की विवेक शर्मा के गाने की लंबी लिस्ट है जिसमें सबसे अधिक सुना जाने वाला गान *” सोन मछरी , तोर बर रही जाऊ, लकर धकर ,लेटेस्ट मोर दुर्गा दुलावरिन,मन के मनमोहनी,”* जैसे और भी काफी उत्साह भरे गाने शामिल है जिन्हें कल उनके द्वारा साल्हेवारा में स्टेज परफॉर्मेंस के माध्यम से ग्रामीणों के उत्साह में प्रस्तुत किए। ग्रामीणों ने भी काफी चीखम चिल्ली के साथ गानों का आनंद लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page