AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
दिव्यांग जितेन्द्र ने कहा—”विष्णुदेव के सुशासन” में जनता की समस्याओं का हो रहा त्वरित समाधान, शासन—प्रशासन का जताया आभार
खैरागढ़, 23 अक्टूबर 2024//
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा को मंगलवार की सुबह जनदर्शन के दौरान छुईखदान विकासखंड के बिरूटोला निवासी दिव्यांग जितेन्द्र नेताम ने मोबाइल पर व्हाट्सएप्प मैसेज भेजा, जिसमें उसने अपनी गंभीर स्थिति का जिक्र करते हुए कहा, “मैं बिस्तर से उठ नहीं पाता हूँ, मेरा राशन कार्ड बनवा दो साहब!” इस भावुक संदेश को पाकर कलेक्टर श्री वर्मा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए दिव्यांग को तत्काल मदद करने का आश्वासन दिया।
कलेक्टर श्री वर्मा ने मामले की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक और जनपद पंचायत छुईखदान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द दिव्यांग जितेन्द्र के घर जाकर उसकी वस्तुस्थिति का परीक्षणकर राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया पूरी करें। जिस पर अधिकारियों ने तत्काल कार्यालयीन कागजी कार्रवाई पूरी की और अगले ही दिन बुधवार की सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने नि:शक्तजन श्री जितेन्द्र नेताम के घर अपनी आमद दी। वही उन्हें राशन कार्ड की हार्ड कॉपी प्रदान किया गया।
दिव्यांग जितेन्द्र नेताम ने प्रशासन की तत्परता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मैं दोनों पैरों नि:शक्त हूं और बिस्तर से भी उठ नहीं पाता, इसलिए राशन कार्ड बनवाने की मांग लेकर कहीं जा भी नहीं पा रहा था। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री वर्मा का मोबाइल नंबर किसी तरह से जुटाया और अपनी स्थिति से अवगत कराते हुए उन्हें संदेश भेजा कि मेरा राशन कार्ड बनवा दिया जाए। मुझे उम्मीद नहीं थी कि वे इतनी जल्दी कार्रवाई करेंगे, लेकिन उनके प्रयास से मेरा राशन कार्ड तुरंत बन गया है। श्री नेताम ने शासन—प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के सुशासन में जनता की समस्याओं का तुरंत समाधान हो रहा है। उन्होंने कलेक्टर की संवेदनशीता पर आभार जताते हुए अनुकरणीय पहल के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। दिव्यांग जितेन्द्र ने यह भी कहा कि मेरे एक मैसेज पर त्वरित कार्यवाही होना प्रशासनिक तत्परता और संवेदनशीलता दर्शाता है और इस तरह के कार्य से प्रशासनिक प्रणाली में जनता का विश्वास भी मजबूत होगा।