रास्ते पर ही एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
रिपोर्टिंग गंगाराम पटेल
रास्ते पर ही एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म, जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित
प्राप्त जानकारी अनुसार 7 जनवरी दिन मंगलवार को शाम 5 बजे साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र में 6 और 7 जनवरी की मध्यरात्रि 12:30 बजे एक महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया है । प्रसव पीड़ा होने पर महिला को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ केंद्र साल्हेवारा अस्पताल ले जाया जा रहा था। लेकिन बीच राह में ही उसे प्रसव पीड़ा बढ़ी तो एंबुलेंस स्टाफ ने एंबुलेंस को साइड में रोक दिया। इसके बाद मितानिन दीदियों और महिला के परिजनों और एंबुलेंस स्टाफ की मदद से महिला की डिलीवरी कराई गई। डिलीवरी होने के बाद दोनों को साल्हेवारा अस्पताल पहुंचाया गया। एंबुलेंस पर तैनात रामेश्वर कुमार मानिकपुरी और इंद्राज यादव ने बताया कि उन्हें रात्रि में महिला के ग्राम जुड़ला खार बकरकट्टा से कॉल आया कि मंगली बाई पति भागसींग को प्रसव पीड़ा ज्यादा होने लगा है जहां तत्काल 108 एंबुलेंस की टीम जुड़ला खार बकरकट्टा उनके घर पहुंची और महिला को 108 में बैठकर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस को रोक देना पड़ा। एंबुलेंस पर तैनात एंबुलेंस स्टाफ , गांव के मितानिन दीदियों और परिजनों की सहयोग से महिला की डिलीवरी कराई गई। मंगली बाई ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जहां जच्चा -बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।वही इस दौरान एम्बुलेंस की स्टाफ ,मितानिन दीदियों और परिजनों की सराहनीय भूमिका रही।