ChhattisgarhKabirdham
पोंडी में 22 अगस्त से 23 तक एक दिवसीय श्रीराम संकीर्तन(रामधुनी) का होगा भव्य आयोजन

पोंडी में 22 अगस्त से 23 तक एक दिवसीय श्रीराम संकीर्तन(रामधुनी) का होगा भव्य आयोजन

कवर्धा/पोंडी :- रक्षा बंधन के पावन पर्व पर पोंडी नगर में माँ शीतला मन्दिर सेवा समिति के द्वारा एक दिवसीय श्रीराम संकीर्तन(रामधुनी) का आयोजन किया गया है।इस श्रीराम संकीर्तन में आस पास की कई टोली आकर अपना प्रस्तुति देगी और इस 24 घण्टे की रामधुनी में शामिल होंगे ।रामधुनी के आयोजन में पूरे लगातार 24 घंटे रामधुनि का संकीर्तन किया जाता है साथ ही पूरे 24 घंटे रामायण का पाठ किया जाता है जिसके बाद ही रामधुनी का समापन किया जाता है पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते रामधुनी का आयोजन नही किया था लेकिन इस बार संक्रमण में कमी होने के चलते रामधुनी का आयोजन किया गया है पोंडी में यह आयोजन 22 अगस्त से 23 तक चलेगा ।