प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में युवा रामधुनी समिति कुसुमघटा के सदस्यों द्वारा दूर्गेश देवांगन का किया गया भव्य स्वागत

प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में युवा रामधुनी समिति कुसुमघटा के सदस्यों द्वारा दूर्गेश देवांगन का किया भव्य स्वागत

बोड़ला। प्रवीण वर्मा के नेतृत्व में युवा रामधुनी समिति कुसुमघटा के सदस्यों द्वारा दूर्गेश देवांगन का किया भव्य स्वागत। गांव के युवा प्रवीण वर्मा ने बताया की हिंदू शेर दूर्गेश देवांगन जी जो हिन्दू हित में अपने तन मन धन व सर्वस्व जीवन न्यौछावर करने के उद्देश्य के साथ लड़ते हुए जेल के सलाखों तक पहुंच गया फिर भी उन्होंने अपना हौसला और धैर्य बनाए रखा तथा हर मुसिबतो का सामना करते हुए आखिर में जीत गया और जेल से रिहा होकर आए भाई दूर्गेश देवांगन को रिहाई पर हमारे ग्राम कुसुमघटा में युवा रामधुनी समिति कुसुमघटा(गौंटिया पारा) के द्वारा रामधुनी संकीर्तन कर, फुलों के हार पहनाकर व माताओं- बहनों द्वारा आरती कर शुभकामनाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।

इस स्वागत में मुख्य रूप से प्रवीण वर्मा विशेष आमंत्रित सदस्य भाजयुमो बोड़ला, जयप्रकाश वर्मा, गणेश वर्मा, डागेशवर वर्मा, लालेश्वर वर्मा, नितेश वर्मा,गुलाब वर्मा,फलीत वर्मा,दयासाहु, शंभु साहु, भागीरथी वर्मा, सुमित वर्मा,विनय वर्मा, रोशन वर्मा,तिलक साहु, अमित साहु, रोहित वर्मा,सुरज चंद्रवंशी, लल्ला साहु, विवेकानंद वर्मा एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।