ChhattisgarhKabirdham
धूमधाम से संपन्न हुआ ग्राम रौहा का रामधूनी
धूमधाम से संपन्न हुआ ग्राम रौहा का रामधूनी
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया: मोक्ष पाना है तो प्रभु की सेवा करना ही चाहिए। ग्राम पंचायत रौहा में 24 घंटे का राम धुनि कार्यक्रम आयोजित समस्त ग्रामवासी द्वारा आयोजन किया गया था। जिसमें आसपास के भजन कीर्तन करने वाले टोलिया को आमंत्रित किया गया था। जिसमें आस पास के भजन कीर्तन करने वाले टोलिया पहुचे थे, जिसमे श्री कृष्णा श्री राम नाम का जाप कर ग्राम वासियों का सहयोग किया एवं प्रभु जी का आशीष प्राप्त किया। समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में 31/8 /2022 को ढोलक, मंजीरा के द्वारा गाना गाते हुए पैदल चलते हुए गंगा स्नान कराने के लिए नदी गए। जिसमें समस्त ग्रामवासी सम्मिलित हुए।